आंगनवाडी केन्द्रों की गतिविधियाआंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्री प्राईमरी आदेशउरई

आंगनवाड़ी केंद्रों मे मनाया जायेगा साक्षरता पखवारा कार्यक्रम

उत्तरप्रदेश की स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने प्री प्राइमरी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयो मे चल रहे को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में साक्षरता पखवारा कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बंध मे आदेश जारी किये है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया है।

उरई जिले मे परिषदीय स्कूलों के को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में साक्षरता पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत 9 से 14 सितंबर तक शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार गतिविधियों कराई जाएगी। ये दिशा निर्देश प्रदेश के सभी जिलो के परिषदीय विद्यालयों के लिए जारी किए गए हैं।

इस आदेश के अनुसार प्रारंभिक बाल्यावस्था के समय बच्चों के पठन व लेखन कौशल के विकास के लिए इन बच्चों के साथ सहज भाषाई गतिविधियों का नियमित अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। साक्षरता का संबंध केवल पढ़ने और लिखने की दक्षता से नहीं बल्कि आजीवन सीखने आलोचनात्मक चिंतन और व्यक्तिगत विकास की नींव है।

जिले के बीएसए चंद्र प्रकाश ने 9 से 14 सितंबर तक साक्षरता पखवाड़ा कार्यक्रम में स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रतिदिन कम से कम दो गतिविधियों का संचालन अवश्य किया जाए। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चे उनके अभिभावक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नोडल अध्यापक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लोकेटेड सुपरवाइजर रहेगी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक का दायित्व साक्षरता पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन दिए गए विषय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सुपरवाइजर के साथ मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

इस कार्यक्रम मे नोडल अध्यापक गतिविधियों के क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग करेंगे और मॉनिटरिंग के लिए साझा किए गए गूगल फॉर्म लिंक को भरकर प्रेषित करें। बीएसए ने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए साक्षरता पखवाड़े के दौरान दिवसवार निर्धारित गतिविधियों का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित किया जायेगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!