आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भर्तीआंगनवाडी भर्ती आदेश

आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मे हुए नए बदलाव,शासन से आदेश जारी

आंगनवाड़ी भर्ती 2024

उत्तरप्रदेश के बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने के संबंध में निदेशालय द्वारा आदेश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव द्वारा जारी 03 सितम्बर 2024 के विभाग में आंगनवाड़ी वर्करो की भारी कमी है जिस कारण योजना के कार्यान्वयन में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

इसीलिए अब प्रदेश मे आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया को तेज किये जाने के लिए कार्यवाही शुरू की जा रही है। इसके लिए सभी डीपीओ को निर्देश दिये गए है कि जिन जिलो मे आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया लंबित है या आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है सभी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए पदो की रिक्त संख्या का ब्योरा पोर्टल पर फीड करे।

अवगत हो कि प्रदेश के 44 जनपदों में लोकसभा चुनाव से पूर्व आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया हेतु समय-सारणी निर्धारित किया जाए साथ ही जिन 31 जनपदों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ की जानी है, उनकी भर्ती प्रक्रिया हेतु भी समय-सारणी निर्धारित करते हुए भर्ती की कार्यवाही Mission Mode मे पूर्ण की जाये।

प्रदेश के जिन 44 जनपदों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों की विज्ञप्ति प्रकाशित करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है या आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की गुंजाइश लगती है इन जिलो मे जिलाधिकारी के अनुमोदन पर इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जाये।

बाल विकास विभाग की निदेशक सरनीत ब्रोका ने आदेश जारी करते हुए आंगनवाड़ी भर्ती पोर्टल upanganwadibharti.in के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्री चयन की कार्यवाही सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत Mission Mode में पूर्ण कराने के लिये समय-सारणी का निर्धारण किया गया है।

जिन जिलो मे विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी है उन जिलो मे अगले 7 दिनो मे विज्ञप्ति जारी की जाएगी और जिन जिलो मे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उन जिलो मे अगले 44 दिनो मे सभी प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।

आवेदन पूर्ण हो चुके जिलो मे समय-सारणी का निर्धारण

ओ.टी.पी. के आधार पर पोर्टल पर ग्राडशीट जनरेट करने के लिए 15 दिन

मेरिट के आधार पर चयन की प्रक्रिया के लिए 07 दिन

आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों को डाउनलोड कर अभिलेखों का भौतिक सत्यापन 15 दिन

चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र भर्ती पोर्टल पर तैयार करने के लिए 07 दिन

आवेदन लिए जा चुके जिलो मे शासन द्वारा अगले 44 दिन मे नियुक्ति पत्र जारी करने की समयवधि निर्धारित की गयी है।

आवेदन पूर्ण हो चुके जिले की सूची देखे

——————————————————————————————————————–

शेष 31 जनपदों में जहाँ पर रिक्त पदों की विज्ञप्ति प्रकाशित नहीं की गई है उनके लिये समय-सारणी का निर्धारण

शासन द्वारा जारी आदेश देखने के लिए क्लिक करे

आंगनवाडी कार्यकत्री और सहायिका के लिए विज्ञप्ति जारी के लिए 07 दिन

ओ.टी.पी. के आधार पर पोर्टल पर ब्राडशीट जनरेट करना 21 दिन

मेरिट के आधार पर चयन की प्रक्रिया 15 दिन

चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों को डाउनलोड कर अभिलेखों का भौतिक सत्यापन 07 दिन

चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र भर्ती पोर्टल पर तैयार कराना 15 दिन

जिन जिलो मे आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन नहीं लिए गए है उन शेष 31 जनपदों मे अगले 7 दिनो मे विज्ञप्ति प्रकाशित करने का समय निर्धारित किया गया है। अगर किसी जिले मे आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि को आगे बढ़ाने के लिये आवश्यकता लगती है तो जिलाधिकारी के अनुमोदन पर अन्तिम तिथि को 10 दिवस हेतु आगे बढाया जा सकता है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

One Comment