अयोध्याआंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भर्तीआंगनवाडी भर्ती आदेशआंगनवाडी भर्ती आवेदनआंगनवाडी भर्ती न्यूज़गाजियाबादमुजफ्फरनगरश्रावस्ती

चुनाव से पहले सरकार ने निकाली आंगनवाडी भर्ती

आंगनवाड़ी भर्ती 2024

जिला अयोध्या
टोटल पदो की संख्या 156
आवेदन की अंतिम तिथि 05/04/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

जनपद अयोध्या मे रिक्त पदो का ब्योरा

परियोजना का नाम रिक्त पदो की संख्या
शहरी क्षेत्र 1
पूरा बाजार19
मसोधा 14
बीकापुर10
तारून5
हेरिंगटन गंज10
मिल्कीपुर16
अमानीगंज21
रूदोली11
मवई10
सेहावल30
मयाबाजार9

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

नयी नियमावली जारी होने के बाद आंगनवाड़ी के रिक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटर पास होनी चाहिए साथ ही अधिकतम योग्यता स्नातक तक की महिलाए आवेदन कर सकती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओ दोनों के लिए शैक्षिक योग्यता एक समान रहेंगी।

आवेदन के लिए उम्र सीमा

आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन करने वाली महिलाओ की उम्र सीमा लिए 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए

आंगनवाड़ी पद के लिए चयन प्रक्रिया

अगर कोई महिला किसी ग्राम पंचायत (ग्रामीण क्षेत्र) या वार्ड (शहरी क्षेत्र) में पद रिक्त के लिए आवेदन करना चाहती है तो उस महिला को उसी वार्ड या पंचायत का निवासी होना चाहिए तभी वो महिला आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। दस्तावेज़ सही होने पर जिला स्तर पर मेरिट के आधार पात्र महिला का चयन किया जाएगा। चयन करने के लिए जिला स्तर पर पांच सदस्यीय जिला चयन समिति का गठन किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन मे शैक्षिक योग्यता के सभी अंकपत्र व प्रमाणपत्र, तहसील से जारी आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र अपलोड किया जाएगा। चयन होने के बाद शपथ पत्र से साथ ओरिजिनल दस्तावेज़ कार्यालय मे जाकर सत्यापन किया जाएगा।

जिला गाजियाबाद
टोटल पदो की संख्या 184
आवेदन की अंतिम तिथि 05/04/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

जनपद गाजियाबाद मे रिक्त पदो का ब्योरा

परियोजना का नाम रिक्त पदो की संख्या
भोजपुर52
शहरी क्षेत्र 57
लोनी32
मुरादनगर18
रजापुर25

आवेदन करने वाली इन महिलाओ को वरीयता

आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री या सहायिका के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाली विधवा महिला, तलाकशुदा महिलाओ को वरीयता मिलेगी। इसके बाद बीपीएल श्रेणी की महिला को वरीयता दी जाएगी। अगर इन श्रेणियों में कोई महिला अभ्यर्थी नहीं मिलती है तो अन्य महिलाओं की शैक्षिक योग्यता के आधार पर मेरिट बनेगी।

जिला मुजफ्फर नगर
टोटल पदो की संख्या 287
आवेदन की अंतिम तिथि 01/04/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

जनपद मुजफ्फर नगर मे रिक्त पदो का ब्योरा

परियोजना का नाम रिक्त पदो की संख्या
बघरा20
बुढ़ाना29
चरथावल15
जानसठ67
खतोली20
मोरना32
पुरकाजी55
शहर11
सदर28
शाहपुर10

आवेदन के लिए उम्र सीमा

आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन करने वाली महिलाओ की उम्र सीमा लिए 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए

जिला श्रावस्ती
टोटल पदो की संख्या 266
आवेदन की अंतिम तिथि 01/04/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

जनपद श्रावस्ती मे रिक्त पदो का ब्योरा

परियोजना का नाम रिक्त पदो की संख्या
शहरी क्षेत्र 11
गिलोला 43
इकोना44
जमुनहा53
सिरसिया52
हरिहरपुर रानी63

अन्य जिलो की भर्ती देखे …

क्रम संख्या जिले का नाम आवेदन करे
1औरैयाक्लिक करे
2चित्रकूटक्लिक करे
3लखनऊक्लिक करे
4प्रतापगढ़क्लिक करे
5हापुड़ क्लिक करे
6कोशाम्भीक्लिक करे
7अमरोहा क्लिक करे
8संभलक्लिक करे
9पीलीभीतक्लिक करे
10सीतापुर क्लिक करे
11मथुरा क्लिक करे
12मेरठक्लिक करे
13शाहजहाँपुरक्लिक करे
14लखीमपुर क्लिक करे

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!