एक वर्ष से अनुपस्थित चल रही 30 आंगनबाड़ी की सेवा समाप्त की कार्यवाही शुरू
आंगनवाड़ी न्यूज़
मथुरा जिले में बाल विकास विभाग मे कार्यरत आंगनबाड़ी वर्करो की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। विभागीय पोर्टल पर जिले की करीब 30 आंगनबाड़ी वर्करो का पिछले एक वर्ष से कोई फीडिंग नहीं की जा रही थी जब विभागीय जांच हुई तो सारी पोल खुलकर सामने आ गयी।
जिले के बाल विकास विभाग द्वारा कुल 1850 आंगनबाड़ी वर्कर कार्यरत है। निदेशालय के आदेश पर आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पंजीकृत लाभार्थियों का मोबाइल नंबर का सत्यापन किया जा रहा है। इस सत्यापन मे जिले की बहुत सी आंगनवाड़ी द्वारा इस कार्य मे रुचि नहीं ली जा रही थी।
जब इन लापरवाह आंगनवाड़ी के कार्य को देखते हुए इनसे मोबाइल नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया तो इन्होने कॉल रिसिव नहीं की और न ही इन आंगनवाड़ी द्वारा किसी कार्यो का कोई रिकार्ड विभाग को दिया गया। शक होने पर इनकी जांच की गयी तो पता चला कि जिले की लगभग 30 आंगनवाड़ी अपने केन्द्रो पर अनुपस्थित चल रही है।
इन आंगनवाड़ी वर्करो से कॉल पर भी कोई बात न होने के कारण इनके केंद्र से जांच कराई गयी तो पता चला कि ये कई आंगनबाड़ी वर्कर पिछले एक साल से अपने केंद्र से अनुपस्थित है। पिछले एक वर्ष में उन्होंने कोई काम भी नहीं किया औरन ही अपने केन्द्रो के लाभार्थियो को पोषाहार वितरण किया है।
इन आंगनवाड़ी वर्करो के बारे मे पता चला है कि जिले के सभी ब्लाकों में ऐसी 30 आंगनबाड़ी वर्कर है जो अनुपस्थित चल रही है। इनमें से कुछ आंगनवाड़ी दूसरे प्रदेशों में तो कुछ आंगनवाड़ी दूसरे जिलों में निवास कर रही हैं। जो विभाग के नियमानुसार गलत है।
अव जिले के विभागीय अधिकारी इन 30 आंगनवाड़ी वर्करो के खिलाफ लिखित साक्ष्य और शिकायती पत्र का डाटा तैयार कर रहे हैं। इन वर्करो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्त की जाएंगी। इस संबंध मे जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा कहना है कि अनुपस्थित आंगनबाड़ी को लेकर विभागीय कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्ति कराई जाएगी।