अन्य विभागमानदेय

30 अक्टूबर तक मिलेगा सभी विभागों का वेतन,शासन ने किया आदेश जारी

मानदेय,वेतन

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारियों को आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार 31 अक्तूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, तथा 3 नवंबर को भाई दूज व चित्रगुप्त जयंती के त्योहार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

चूंकि ये त्योहार माह के अंतिम दिन मे है इसीलिए प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, निकाय कर्मियों सहित अन्य को दीपावली से पहले ही वेतन देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ साथ पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को भी त्योहार को देखते हुए 30 अक्तूबर तक पेंशन भुगतान किया जाएगा।

प्रदेश के राज्यपाल ने भी सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन एवं कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को अक्तूबर का वेतन एवं पेंशन का भुगतान 30 को किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

संयुक्त पेंशनर्स समन्वय समिति एवं उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था द्वारा महत्वपूर्ण त्योहार को मनाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गयी थी कि राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत दीवाली से पहले भुगतान किया जाय। इस संबंध में एक लिखित पत्र अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री एसपी गोयल को दिया गया था।

केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 03 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिए जाने की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने मंहगाई भत्ता और बोनस के सम्बंध मे कोई घोषणा नहीं की है। राज्य कर्मचारी सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles