अन्य भर्तीआंगनवाड़ी भर्ती

SSC में निकली बम्पर भर्ती,बदायूं को मिलेगी 1478 आंगनवाड़ी

आंगनवाड़ी भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग( ssc ) द्वारा बेरोजगार युवाओं को राहत देते हुए एक बड़ी भर्ती की सौगात दी गयी है


एसएससी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल GD कॉन्स्टेबल ( जनरल ड्यूटी ) पद के लिए हजारों की भर्ती निकाली है। कांस्टेबल GD के जरिये बीएसएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, एसएसएफ व असम राइफल्स में 25,271 पदों की भर्ती की जाएगी। इसमें महिलाओं के 2,847 व पुरुषों के 22,424 पद निर्धारित हैं। भर्ती को शीघ्र निस्तारित करने के लिए आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थियों को एसएससी की वेबसाइट में आनलाइन आवेदन करना होगा।

पदों की संख्या व ब्यौरा

पुरुषमहिला
B.S.F64131132
C.I.S.F7610854
S.S.B3806
I.T.B.P1216215
ASSAM RIFLES3185600
S.S.F19446
आवेदन करने के लिएक्लिक करे
आवेदन करने की अंतिम तिथि31/08/2021
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि02/09/2021
सिलेबस डाऊनलोड करेक्लिक करे
भर्ती का नोटिफिकेशन देखेक्लिक करे

जनपद बदायूं के आंगनवाड़ी केंद्रों पर जल्द मिलेगी 1478 आंगनवाड़ी वर्कर

जनपद बदायूं को जल्द 1478 आंगनवाड़ी वर्करो की सौगात मिलेगी जिले में बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा जिला कार्यक्रम विभाग से 2,937 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है।इन केंद्रों में से 472 गांव ऐसे हैं जहां किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री की तैनाती नहीं हैं। इसके अलावा 155 मिनी आंगनबाड़ी 851 सहायिकाओं की तैनाती हो रही है। जिसके बाद जिले के सभी पद भर जायेंगे।

जाने कैसे बढ़ी कानपुर में कुपोषित बच्चो की संख्या

जिला कार्यक्रम अधिकारी अदिश मिश्रा ने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कमी चल रही है शासन से निर्देश के
बाद रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गये हैं सभी की तैनाती के बाद सभी सेंटरों पर वर्कर हो जायेंगे। इससे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर
अच्छा लाड़ प्यार मिल सकेगा।

नए नए आदेशो से आंगनवाड़ी पर हो रही परेशानियों के लिए वीडियो देखें


आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिना कार्यकत्रियों के बच्चों की ठीक से देखभाल नहीं हो पा रही है। इसलिये बच्चे कुपोषण की जंग लड़ रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तैनाती होते ही बच्चों को उनका लाड़ प्यार और नियमित एवं निर्धारित पुष्टाहार भी मिल सकेगा। जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों की देखभाल और पालन पोषण की जिम्मेदारी लेकर आंगनबाड़ी केंद्र काम कर रहे हैं।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!