आंगनवाडी केन्द्रों की गतिविधियाआंगनवाड़ी न्यूज़स्मार्टफोन

आंगनवाडी अपने केन्द्रों की जिओ टैगिंग केसे करे

जिओ टैगिंग

आंगनवाड़ी मैपिंग एप डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे

1 जियोटैगिंग क्या है ?

  • आई.सी.डी.एस यूपी में आंगनवाड़ी केंद्रों की जियोटैगिंग की आवश्यकता
  • आंगनवाड़ी केन्द्रों की जियोटैगिंग की प्रक्रिया
  • आंगनवाड़ी केंद्रों की जियो-टैगिंग के लिए ऐप का प्रयोग
  • जियो-टैगिंग डैशबोर्ड का प्रयोग

2 जियोटैगिंग क्या है?

  • जियो टैगिंग मानचित्रों पर भौतिक स्थानों को मैप करने की एक प्रक्रिया है – तस्वीरें, वीडियो,आदि।
  • मोबाइल एप्लिकेशन मे जीपीएस तकनीक का उपयोग करके जियोटैगिंग प्रक्रिया की जाती है,
  • आंगनवाड़ी केंद्रों की जियो-टैगिंग के लिए ऐप का प्रयोग

3.आईसीडीएस यूपी में आंगनवाड़ी केंद्रों की जियोटैगिंग की आवश्यकता

  • संबंधित भौगोलिक डेटा के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों के भौतिक स्थानों का मानचित्रण करना जिला,परियोजना आदि ।
  • उन भवनों या स्थानों की तस्वीरें लेना जहां आंगनवाड़ी केंद्र स्थित हैं।
  • आंगनवाड़ी केन्द्रों को किराए से, स्थायी स्थान पर पुनः रीलोकेट करने में सहायक।
  • आंगनवाड़ी केन्द्रों की आधारभूत सुविधायें जानने में सहायक।

आंगनबाड़ी केंद्र की मैपिंग और जियो टैगिंग हेतु दिशा निर्देश

विषय सूची

  1. ऐप में लॉगिन कैसे करें
  2. आंगनबाड़ी केंद्र को कैसे खोजे
  3. आंगनबाड़ी केंद्र का सत्यापन कैसे करें
  4. अपना डेटा कैसे जाँचे
  5. डेटा सिंक कैसे करें
  6. अन्य विकल्प

4. आंगनवाड़ी केंद्रों की जियो-टैगिंग के लिए ऐप का प्रयोग

  • जिन 51 जनपदो मे आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को नये स्मार्टफोन उपलब्ध कराये गए हैं उनमे निदेशालय से जियो-टैगिंग ऐप के लिंक को शेयर कर दिया जाएगा, जिसको डाऊनलोड कर ऐप इंस्टाल हो जाएगा ।
  • शेष जनपद इस ऐप को प्ले स्टोर से अथवा निदेशालय से जियो टैगिंग के संबंध मे भेजे गए मेल मे दिये गए लिंक से इंस्टाल / डाउनलोड किया जा सकता है।
  • ऐप इंस्टाल होने के बाद हर आंगनवाड़ी कार्यकत्री को दिये गए User ID व Password का उपयोग कर लॉगिन करना है।
    ऐप मे लॉगिन करते समय इंटरनेट का होना आवश्यक है। एक बार लॉगिन होने के बाद डाटा ऑफलाइन मोड मे भी इंट्री किया जा सकता है ।
  • ऐप मे डाटा / सूचनाओं की इंट्री करने के समय आंगनवाड़ी कार्यकत्री को अपने केंद्र पर उपस्थित रहना आवश्यक है।
    आंगनवाड़ी कार्यकत्री जब भी आंगनवाड़ी केन्द्र को सत्यापित करने जा रहे हों तो उनके GPS की लोकेशन(स्थिति) ऑन होनी चाहिए। यदि एप्लिकेशन को GPS की स्थिति बंद मिलती है तो यह GPS चालू करने हेतु अलर्ट को संदेश देगा।
  1. ऐप में लॉगिन कैसे करें

प्रथम चरण ………..ऐप को इंस्टाल करें
द्वितीय चरण ……. एप्प इंस्टाल करने के बाद “आंगनवाड़ी केंद्र की आई डी और यूजरनेम शो होगा इसके लिए आपको विभाग द्वारा यूजर आई डी और पासवर्ड दिए जायेंगे इसी के माध्यम से एप को ओपन किया जा सकता है

ऐप मे लॉगिन करने के बाद दिखाई देने वाली स्क्रीन

  • लॉगिन करने के बाद सबसे पहले आनलाइन से आफ़लाइन सिंक करें का चयन करें ।
  • आंगनवाड़ी केंद्र का सत्यापन करने के लिए “आ.बा. केन्द्र सत्यापन ” पर जाये । यहाँ परियोजनावार सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों की सूची प्रदर्शित होगी ।
  • सत्यापन या वेरीफीकेशन पूर्ण हो जाने के बाद फोन से वेरीफाईड डाटा को सर्वर पर भेजने के लिए “फोन से सर्वर पर डेटा भेजे ” का चयन करें। यह डेटा को सर्वर के साथ सिंक्रनाइज़ करने की सुविधा देता है।
  • “पूर्ण डेटा सभी भौतिक रूप से सत्यापित आंगनवाड़ी केन्द्र” को प्रदर्शित करेगा
  • उपयोगकर्ता के सत्यापन के दौरान स्थानीय रूप से सुरक्षित गए डेटा को “ऑफ़लाइन डेटा” प्रदर्शित करेगा
  • डेटा समरी” कुल आंगनवाड़ी केन्द्रो के सापेक्ष सत्यापित और लंबित आ. बा. केन्द्रो की संख्या को प्रदर्शित करेगा

5. आंगनवाड़ी केंद्रों की जियो-टैगिंग के लिए ऐप का प्रयोग

  • ऐप मे लॉगिन करने के बाद सबसे पहले “ऑनलाईन से ऑफलाईन सिंक करे” का चयन करना होगा तभी सर्वर से डाटा फोन पर आयेगा । ऐप मे लॉगिन करने के बाद “आंगनवाड़ी केंद्र का वेरीफिकेशन / सत्यापन” करने के लिए “आंगनवाड़ी केंद्र का सत्यापन” के बाक्स पर क्लिक करना है।
  • ·बाक्स पर क्लिक करने के बाद अपने आंगनवाड़ी केंद्र को अपनी ब्लॉक/ परियोजना, पंचायत का नाम, आंगनवाड़ी केंद्र के नाम का चयन कर खोजा जा सकता हैं अथवा Search को क्लिक करने पर आंगनवाड़ी केंद्र की लिस्ट आ जाएगी उसमे से अपने केन्द्र का चुनाव किया जा सकता है ।

6. आंगनवाड़ी केंद्रों की जियो-टैगिंग के लिए ऐप का प्रयोग – वेरिफिकेशन व उसकी स्थिति

  1. लिस्ट मे केंद्र के चुनाव करने के बाद उस पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर संबन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के विवरण आयेगा।
  2. विवरण देखने के बाद वेरिफिकेशन पर क्लिक करना है ।
  3. वेरिफिकेशन पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर एक प्रश्नावली आएगी जिसको भरना होगा ।
  4. जब आंगनवाड़ी केन्द्र के वेरिफिकेशन की स्थिति को हरे व लाल रंग द्वारा जाना जा सकता हैं । हरा रंग यह बताता है कि वेरिफिकेशन पूर्ण हो गया है और लाल रंग यह बताता है कि वेरिफिकेशन अभी लंबित है या किया जाना है ।
  5. जिन आंगनवाड़ी केन्द्रो का वेरिफिकेशन पूर्ण हो गया है, उनकी वेरिफिकेशन तिथि व वेरिफिकेशन के स्थान की स्थिति भी दिखाई देती हैं।

आंगनवाड़ी केंद्रों की जियो टैगिंग के सम्बंध में जारी आदेश

7. आंगनवाड़ी केंद्रों की जियो-टैगिंग के लिए ऐप का प्रयोग -प्रश्नावली

  1. आंगनवाड़ी कार्यकत्री का नाम ?
  2. आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन स्थल ?
    विभागीय भवन-विभागीय भवन में संचालित हो रहा है तो प्रश्न संख्या 3 पर जाये।
    किराये का भवन -किराये के भवन में संचालित हो रहा है तो प्रश्न संख्या 4 पर जाये ।
    सरकारी प्राथमिक स्कूल के कक्ष मे-यदि आ. केंद्र सरकारी प्राथमिक स्कूल के कक्ष में पंचायत या अन्य शासकीय भवन मे संचालित हो रहा है तो प्रश्न संख्या 5 पर जाये।
    पंचायत या अन्य शासकीय भवन- उपरोक्तानुसार
  3. क्या विभागीय भवन सरकारी प्राथमिक स्कूल के परिसर में संचालित हो रहा है ?
  4. क्या किराए पर चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र से 500 मीटर की परिधि मे सरकारी प्राथमिक स्कूल अथवा अन्य शासकीय भवन उपलब्ध है ?
    4 (A) उस सरकारी स्कूल अथवा अन्य शासकीय भवन का नाम जो किराए पर चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र से 500 मीटर की परिधि में स्थित है।
    5. क्या आंगनवाड़ी केन्द्र पर पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध है ? (यदिउत्तर ‘हाँ’ है तो प्रश्न 5(A) पर जाये, अन्यथा प्रश्न 6 पर जाये । )
    5 (A) क्या आंगनवाड़ी केन्द्र पर पाईप्ड पेयजल की सुविधा उपलब्ध है ?
  5. क्या आंगनवाड़ी केन्द्र में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है ?
  6. क्या आंगनवाड़ी केन्द्र में वाहय विद्युत कनैक्शन है ?
  7. क्या आंगनवाड़ी केन्द्र में आंतरिक विद्युत कनैक्शन है ?
  8. क्या आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों हेतु फर्नीचर उपलब्ध है ? (यदि हाँ तो अगले प्रश्न पर जाये)
    9 (A) लो हाईट कुर्सी की संख्या
    9 (B) लो हाईट टेबल की संख्या

8. आंगनवाड़ी केंद्रों की जियो टैगिंग के लिए ऐप का प्रयोग

  • सभी विवरण भरने के बाद सुरक्षित करें’ का चयन करने पर एप्लिकेशन संदेश के सफल होने का संदेश देगा।
  • एप्लिकेशन आंगनवाड़ी केन्द्र की जीओ लोकेशन (भौगोलिक स्थान) लेने के लिए संदेश देगा, अनुमति पर क्लिक करें और अनुमति मिलते ही जीपीएस लोकेशन चयनित हो जाएगी और फिर एप्लिकेशन पर आंगनवाड़ी केंद्र का सत्यापन पूर्ण” लिखा हुआ प्रदर्शित होगा ।

9. आंगनवाड़ी केंद्रों की जियो टैगिंग के लिए ऐप का प्रयोग

  • जीपीएस लोकेशन आने के बाद फोटो को खींचे का चयन करें और फोटो को अपलोड करें।
  • कैमरे के माध्यम से आपको फोटो खींचने होगा और अगर आपके अनुसार फोटो अच्छी है तो फोटो को सेव करने के लिए ओके बटन का चयन करें।
  • आपके द्वारा कैमरे से ली गई सभी फोटो यहां उपलब्ध होंगी और अपलोड बटन का चयन करने पर आपके द्वारा क्लिक की गई सभी फोटो अपलोड हो जाएंगी।

10 . आंगनवाड़ी केंद्रों की जियो टैगिंग के लिए ऐप का प्रयोग

  • यदि डाटा को ऑफलाईन भरा गया है तो फोन के ऑनलाईन होने पर Sync All / फोन से सर्वर पर डाटा भेजे, का चयन करें। इसको चयन करने पर डाटा एप्लिकेशन सर्वर पर चला जाएगा और डैशबोर्ड पर आंगनवाड़ी केंद्र का सत्यापन किया हुआ डाटा दिखेगा ।
  • यदि डाटा ऑनलाईन भरा गया है तो फोटो अपलोड होने के बाद तुरंत Sync All / फोन से सर्वर पर डाटा भेजे, का चयन करें ।
  • एंट्री किए गए डाटा को ‘ऑफलाईन डाटा’ मे जाकर चेक किया जा सकता है । यदि डाटा किसी कारणवश गलत है तो डीपीओ कार्यालय से संपर्क कर डैशबोर्ड से गलत डाटा को डिलीट कर पुनः ऐप मे लागिन कर सही डाटा एंट्री किया जा सकता है।
  • यह देखने के लिए कि AWC का सत्यापन / वेरीफिकेशन हुआ है कि नहीं डाटा के सिंक हो जाने के बाद पुनः “ऑनलाईन से ऑफलाईन सिंक करे” का चयन करना होगा तभी सर्वर से अपडेटेड डाटा’ पूर्ण डाटा” सेक्शन पर दिखाई देगा।
  • सिंक हो जाने के बाद “आ.बा.केन्द्र सत्यापन ” पर जाकर आंगनवाड़ी केन्द्र के वेरिफिकेशन की स्थिति को हरा रंग (सत्यापन पूर्ण) व लाल रंग (सत्यापन लम्बित) द्वारा जाना जा सकता हैं ।

11. जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड

जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड को http://blockicds.u picdsgeomap.in/ पर जाकर जनपद को उपलब्ध कराये गये Username a Password से लॉगिन किया जा सकता है।


12. जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड

  • डैशबोर्ड पर लॉगिन करने पर सबसे पहले स्क्रीन पर आंगनवाड़ी केन्द्र के सत्यापन की स्थिति दिखाई देगी। जहां पर हमे कितने आंगनवाड़ी केन्द्रो का सत्यापन होना था, कितने का पूर्ण हो गया और कितने का बाकी है, इसकी जानकारी मिल जाएगी।
  • यदि किसी आंगनवाड़ी केन्द्र का डाटा गलत भर गया है, तो उसे ” Delete Logs” मे “Delete verification ” मे AWC की
  • आईडी को एंट्री कर डिलीट किया जा सकता है।

13. जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड

हमे यहाँ पर माह वार कैलंडर मिल जाएगा, जिसमे हम यह देख सकते है कि किसी दिन, सप्ताह और महीने मे कितने आंगनवाड़ी केन्द्रो पर सर्वे किया गया है ।


14. जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड

AWC Management/AWC MIS में जनपद,परियोजना,सेक्टरवार जियोटैगिंग सर्वे किए गये आंगनवाड़ी केन्द्रो की सूची
मिल जाएगी ।इसको डाउनलोड किया जा सकता है

15.जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड

  • AWC Management/AWC MIS में जनपद,परियोजना,सेक्टरवार जियोटैगिंग सर्वे किए गये आंगनवाड़ी केन्द्रो की सूची मिल जाएगी ।
  • यदि जनपद को किसी आंगनवाड़ी केन्द्र को सूची मे Add कराना है तो “ Add New Facility” पर जाकर निर्धारित फ़ारमैट को भरना होगा।

16.जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड

आंगनवाड़ी केन्द्र के सत्यापन का विवरण जानने के लिए डैशबोर्ड पर “AWC MIS” मे जाकर “AWC Field Monitoring” होगा, जहां पर हमे सत्यापित आंगनवाड़ी केन्द्रो का विवरण फोटो सहित मिल जाएगा ।

17.जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड

AWC Management / AWC MIS मे जियोटैगिंग सर्वे किए गये आंगनवाड़ी केन्द्रो की सूची, जनपद, परियोजना, सेक्टरवार डाउनलोड की जा सकती है।

18.जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड

यदि जियो टैगिंग ऐप मे डाटा किसी कारणवश गलत हो गया। है तो “Delete Logs” मे जाकर “Delete Verification” को क्लिक करने के बाद AWC ID की एंट्री करने के बाद सत्यापित डाटा को डिलीट किया जा सकता है। इसके बाद पुनः ऐप मे लॉगिन कर सही डाटा को भर कर आंगनवाड़ी केन्द्र का वेरिफिकेशन किया जा सकता है।


19. जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड

  • यदि जनपद को किसी आंगनवाड़ी केन्द्र को सूची मे Add करना है तो “ “AWC Management” मे “Add New Facility” पर जाकर निर्धारित फ़ारमैट को भरना होगा।
  • इसी फ़ारमैट के आधार पर आंगनवाड़ी केन्द्र का Username और Password जनपद से साझा किया जाएगा, जिससे आंगनवाड़ी केन्द्र का वेरिफिकेशन किया जा सकेगा।

20. जियो टैगिंग वेब डैश बोर्ड

“AWC Field Monitoring” मे परियोजनवार आंगनवाड़ी केन्द्र को निम्न के अनुसार फिल्टर कर डाउनलोड किया जा सकता है:

कटेगरी- मेन / मिनी,
लोकेशन- रुरल / अर्बन,
वर्गीकरण – विभागीय भवन

  • किराये का भवन
  • प्राथमिक विद्यालय
  • पंचायत का भवन
  • अन्य शासकीय भवन
  • खीची गई फोटो की संख्या

2. आंगनवाडी केंद्र को केसे खोजे

जब आंगनवाड़ी केन्द्रो को रंग द्वारा सूचीबद्ध किया जाता है तो हम केंद्र के वेरिफिकेशन की स्थिति पहचान कर सकते हैं। हरा रंग यह बताता है कि वेरिफिकेशन पूर्ण हो गया है और लाल रंग यह बताता है कि वेरिफिकेशन अभी लंबित है। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रो का वेरिफिकेशन पूर्ण हो गया है, उनकी वेरिफिकेशन तिथि व वेरिफिकेशन के स्थान की स्थिति भी दिखाई देती हैं।

  • उपयोगकर्ता ब्लॉक का नाम चयन करके आंगनबाड़ी केंद्र को खोज सकता हैं ।
  • उपयोगकर्ता पंचायत का नाम चयन करके आंगनबाड़ी केंद्र को खोज सकता हैं।
  • उपयोगकर्ता आंगनवाड़ी केंद्र का नाम चयन करके आंगनबाड़ी केंद्र की लोकेशन खोज सकता हैं ।
  • उपयोगकर्ता आंगनवाड़ी केंद्र का स्टेटस चयन करके आंगनबाड़ी केंद्र की लोकेशन खोज सकता हैं ।


3 (i). आंगनवाड़ी केन्द्र का सत्यापन कैसे करें
प्रथम चरण : आंगनवाड़ी केन्द्र का चयन कर डेटा को भरे
आंगनवाड़ी केन्द्र के सत्यापन हेतु सर्च के बाद स्क्रीन मे सत्यापित किए जाने वाले केन्द्र का चयन करें। केन्द्र का चयन
करने पर उससे संबन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र का विवरण आ जाएगा। विवरण के नीचे वेरिफिकेशन पर क्लिक करने पर
एक प्रश्नावली आ जाएगी जिसको भरना होगा ।

ध्यान रखे कि ….जब भी आप आंगनवाड़ी केन्द्र को सत्यापित करने जा रहे हों तो आपके GPS की लोकेशन (स्थिति) ऑन होनी चाहिए । यदि एप्लिकेशन को GPS की स्थिति बंद मिलती है तो यह GPS चालू करने हेतु अलर्ट को संदेश देगा।

सभी विवरण भरने के बाद सुरक्षित करें का चयन करने पर एप्लिकेशन संदेश के सफल होने का संदेश देगा। एप्लिकेशन आंगनवाड़ी केन्द्र की जीओ लोकेशन (भौगोलिक स्थान) लेने के लिए संदेश देगा, अनुमति पर क्लिक करें और अनुमति मिलते ही जीपीएस लोकेशन (Longitude और Latitude) चयनित हो जाएगी और फिर एप्लिकेशन पर “आंगनवाड़ी केंद्र का सत्यापन पूर्ण” लिखा हुआ प्रदर्शित होगा, फोटो खीचने को जारी रखने के लिए “ओके” बटन पर क्लिक करें ।

3. (ii) आंगनवाड़ी केन्द्र का सत्यापन कैसे करें
द्वितीय चरण

  • आंगनवाड़ी केन्द्र की फोटो को अपलोड करें।
  • आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकेशन जीपीएस के द्वारा स्वतः ले ली जाएगी
  • फोटो को खींचे का चयन करें और फोटो खींच कर सही के निशान का चयन करें अपलोड करें
  • दोनो फोटो का चयन करने के बाद अपलोड चिन्ह का चयन कर फोटो को अपलोड करें
  • कैमरे के माध्यम से आपको फोटो खींचने होगा और अगर आपके अनुसार फोटो अच्छी है तो फोटो को सेव करने के लिए ओके बटन का चयन करें।
  • आपके द्वारा कैमरे से ली गई सभी फोटो यहां उपलब्ध होंगी और अपलोड बटन का चयन करने पर आपके द्वारा क्लिक की गई सभी फोटो अपलोड हो जाएंगी।

4. स्वयं का डेटा कैसे जाँचे

  • फोटो अपलोड हो जाने के बाद सत्यापित डाटा को देखने के लिए फोन से सर्वर पर डाटा भेजने के बाद ऑनलाईन से ऑफलाईन लिंक करें, तभी सत्यापन फोन पर दिखेगा।
  • स्वयं के द्वारा अपलोड किए गए डेटा की जांच करने के लिए पूर्ण डेटा का चयन करें।
  • फोटो अपलोड हो जाने के बाद ऑनलाईन होने पर फोन से सर्वर पर डाटा भेजे को क्लिक करने पर ही सत्यापित डाटा डैशबोर्ड पर दिखाई देगा।
  • स्वयं के द्वारा किए गए सत्यापन की जांच करने के लिए सत्यापित आंगनवाड़ी केन्द्र का चयन करें।
  • आपके द्वारा ‘सत्यापित आंगनवाड़ी केन्द्रो’ की फोटो की जाँच करने के लिए सत्यापित आंगनवाड़ी केन्द्रो की फोटो का चयन करें।

5. डेटा को सिंक केसे करे

मोबाइल से सभी डेटा को एप्लिकेशन सर्वर पर सिंक्रोनाइज़ करने के लिए “सभी डेटा सिंक करें” चिन्ह का चयन करें।

ऑफलाइन डेटा को केसे अपडेट करे

  • आंगनवाड़ी केन्द्र को सिंक करने के लिए सिंक बटन पर क्लिक करें
  • आप लंबित डेटा को ऑफ़लाइन मोड में देख सकते हैं, जो सर्वर के साथ समन्वयित करने के लिए उपलब्ध है।
  • व्हाट्सऐप और ई मेल आदि पर फोटो को बेजने के लिए शेयर चिन्ह का चयन करें
  • छूट गई फोटो को ऑफ़लाइन मोड में पीले रंग में देख सकते हैं, जो सर्वर के साथ सिंक करने के लिए उपलब्ध है
  • सत्यापित आंगनवाड़ी केन्द्र की फोटो को सिंक करने के लिए सिंक के चिन्ह पर टैब क्लिक करें



·






·

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!