आंगनवाडी केन्द्रों की गतिविधियाआंगनवाड़ी न्यूज़आदेशचार्टलखनऊ

आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चो का जन्मदिन व अभिभावकों के साथ पीटीएम के लिए दिशा निर्देश

आंगनवाडी न्यूज़

अवगत हो कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से 4 अक्टूबर को आंगनवाडी केन्द्रों को हफ्ते में दो दिन खोलने हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिए गये है इस संबंध में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 03-06 आयु वर्ष के बच्चों के सम्बन्ध में निम्नानुसार व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़े …आंगनवाडी केन्द्रों के खोलने हेतु आदेश

  • आँगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03-06 वर्ष के बच्चे सप्ताह में दो बार (सोमवार एवं बृहस्पतिवार) आएंगें।
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों के अभिभावकों को केन्द्र खुलने से पूर्व इस आशय हेतु प्रेरित करेगी कि वह अपने बच्चों को निर्धारित दिवसों में ही समय से केन्द्र पर भेजें।
  • आँगनबाड़ी कार्यकत्री अभिभावकों को सूचित करेगी कि निम्न श्रेणी के बच्चे केंद्र पर नहीं भेजें
    1. जो बच्चे बीमार हैं।
    2. जो बच्चे सैम/मेम श्रेणी में चिन्हित हैं।
    3. जो बच्चे कन्टेंमेंट जोन में रहते हैं।
    4. जिन बच्चों के परिवार में वर्तमान में कोविड पॉजिटिव सदस्य हैं।
  • आँगनबाड़ी केंद्र को पुनः प्रारम्भ करने हेतु आँगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के संबंध में:
  • यदि कोई आँगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका कोविड पॉजिटिव हैं/कोविड पॉजिटिव होने के लक्षण हैं, तद्नुसार सूचना सम्बन्धित परिक्षेत्र की मुख्यसेविका को देगी, मुख्यसेविका सम्बन्धित केन्द्रों के संचालन की व्यवस्था अपने स्तर पर सुनिश्चित् करेगी।
  • आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया जायेगा।

शाला पूर्व शिक्षा के संबंध में:

  1. प्रत्येक आँगनबाड़ी कार्यकत्री को अक्टूबर और नवम्बर महीनों में करायी जाने वाले गतिविधियों का कैलेण्डर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें निर्धारित दिनों के अनुसार गतिविधियाँ उल्लिखित हैं।
  2. प्रत्येक महीने के तीसरे मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री ०३-०६ वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों के साथ मीटिंग करेंगी। अभिभावको के साथ मीटिंग के दौरान आँगनबाड़ी कार्यकत्री को निम्न बिन्दु पर ध्यान देना हैं-
    a. बच्चों के आयु के अनुसार सर्वागीण विकास के विभिन्न स्तर से उनके माता पिता/समुदाय को अवगत कराना है।
    b. समुदाय तथा माता-पिता के सक्रिय सहभागिता के लिये सही अवसर प्रदान करना जिससे कि वे संसाधन तथा सामग्री का सहयोग आंगनबाड़ी केन्द्र को दें।
    c. अनौपचारिक खेल तथा गतिविधि आधारित शिक्षा विधि के बारे में माता-पिता/समुदाय को समझना ताकि वो इसकी आवश्यकता को समझें और इसको स्वयं भी लागू करने में सक्षम बनें।
  3. आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा निर्धारित दिवसों में आने वाले बच्चों की उपस्थिति का अंकन अटेंडेंस रजिस्टर में नियमित रूप से किया जायेगा।
    उक्त के अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रतिदिन खोले जाने तक कार्यकत्री द्वारा अनुपूरक पोषाहार का वितरण डोर-टू-डोर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित् किया जायेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारियो हेतु-आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने से पूर्व प्लानिंग हेतु चेकलिस्ट

समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्यसेविकाओं को केन्द्र खोलने से पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में निम्न बिन्दुओं पर ओरियन्ट करेंगे:
केन्द्रों पर साफ-सफाई सुनिश्चित् करें।
केन्द्रों पर पेयजल एवं क्रियाशील शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित् करायें।

केन्द्र पर सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकाल के अनुपालन हेतु जमीन पर गोले बनवायें जिससे कि गतिविधि करने में सरलता हो।
सभी प्रचार-प्रसार सामग्री (स्वास्थ्य पोषण व स्वच्छता परामर्श विषयक बुकलेट, विडियों, यू-ट्यूब लिंक, पोस्टर आई0एल0ए0. टेकअवे, स्कूल पूर्व शिक्षा सम्बन्धी विडियोज) को आंगनबाड़ी केन्द्र पर एकत्रित करवाना।
मुख्य सेविका सेक्टर मीटिंग का एजेण्डा इस प्रकार से तैयार करे कि सभी विषय पर एक बार मे ही चर्चा हो सके। कार्यकत्रियों को बार-बार परियोजना कार्यालय नही आना पड़े।
केन्द्र खुलने की तिथि से ग्राम प्रधान, स्वयं सहायता समूह व मात् समिति की महिलाओं को सूचना देना।

माह अक्टूबर हेतु आंगनवाड़ी केंद्रों पर की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर

पहला सप्ताह

दूसरा सप्ताह

तीसरा सप्ताह

चौथा सप्ताह

बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्यसेविका हेतु-

विभागीय निर्देशों/प्रचार प्रसार सामग्री को आंगनबाड़ी केन्द्रों तक भिजवायें तथा तथा नीचे दिए गये बिन्दुओ का नियमानुसार पालन कराया जाए

केन्द्र पर लाभार्थी को बुलाने से पूर्व साफ-सफाई हेतु की जाने वाली आवश्यक सामग्री के रूप में पानी, साबुन व सैनेटाईजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित् करवायें।
आंगनबाड़ी केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का केन्द्र खुलने से पूर्व वांछित समस्त प्रचार-प्रसार सामग्री व्यवस्थायें जैसे साफ-सफाई, हैण्ड वाशिंग, कोविड-19 के प्रोटोकाल जैसे-सोशल डिस्टेन्सिंग आदि, रेसिपी बुकलेट, पोषण विषयक, प्रचार प्रसार की सामग्री के प्रयोग के बारे में ओरियन्टेशन सम्पन्न कराया गया?
स्वास्थ्य, पोषण एवं | प्राथमिकता के आधार पर गृह भ्रमण करने वाले लाभार्थियों/परिवारों टी०एच०आर० सम्बन्धी की सूची तैयार है ?
चिन्हित कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों का वजन लिया गया है ?
ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस में अति कुपोषित व सैम/मैम बच्चों की सूची उपलब्ध है ?
क्या अति कुपोषित अथवा सैम/ मैम बच्चों को ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर स्वास्थ्य जाँच के लिये भेजा गया ?
11-14 वर्ष तक की किशोरी बालिकाओं हेतु नीली आयरन की गोली उपलब्ध है?
टी०एच०आर० का वितरण सोशल डिस्टेंन्सिग एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए किया जा रहा है ?
गत् माह लाभार्थियों के यहां गृह भ्रमण किया गया ?
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा लाभार्थियों के अभिभावको को अनौपचारिक शिक्षा सम्बन्धी विडियोज शेयर किये गये है ?



स्कूल पूर्व शिक्षा में आंगनवाडी केन्द्रों पर पी.टी.एम. का आयोजन


• आँगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत 03-06 वर्ष के बच्चों के अभिभावक और आँगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए पी.टी.एम. ।
• आँगनबाड़ी केंद्रों पर हर महीने के तीसरे मंगलवार को पी.टी.एम. का आयोजन किया जाएगा, जिसका उल्लेख वार्षिक कैलेण्डर में भी किया गया है।
• पी.टी.एम. का आयोजन दिन के आखिरी के दो घंटों के लिए किया जाएगा।

पी.टी.एम. का उद्देश्य
• अभिभावक आयु अनुसार विकासात्मक और अधिगम उपलब्धियों के बारे में जानें।
• अभिभावक अपने बच्चो में होने वाले विकासात्मक और अधिगम उपलब्धियों से अवगत हों। अभिभावक अपने बच्चे के विकास में योगदान हेतु सक्रिय सहभागिता के महत्व से अवगत हों।
• अभिभावक अनौपचारिक खेल तथा गतिविधि आधारित शिक्षा विधि की आवश्यकता से अवगत हों।

पी.टी.एम. से पूर्व की तैयारी
• आँगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत प्रत्येक 03-06 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे के अभिभावक को पी.टी.एम. के तिथि के बारे में जानकारी दें। सभी अभिभावकों को एक साथ न बुलाएं।
• बच्चों द्वारा पूर्व में किए गए सभी हाथ के काम जैसे – स्क्रिबलिंग, पैंटिंग अथवा अन्य कलाकारी अभिभावक के सामने प्रदर्शन करने हेतु तैयार रखें।
• ई.सी.सी.ई. के प्रचार प्रसार वाले सभी सामग्रियों का प्रदर्शन (चार्ट, दृश्य श्रृव्य सामग्री) करना।

अक्टूबर और अप्रैल महिनों में आयोजित कि जाने वाले पी.टी.एम से पूर्व
सभी बच्चों के मूल्यांकन कार्ड सितंबर और मार्च महिनों में किए गए मूल्यांकन के नतीजों से अपडेट करें।
प्रत्येक बच्चे का मूल्यांकन कार्ड अभिभावकों के साथ साझा करने हेतु तैयार रखें। यह सुनिश्चित करें कि आँगनबाड़ी केंद्र स्वच्छ हैं एवं शाला पूर्व शिक्षा के लिए प्रयोग किए जाने टी.एल.एम. तथा प्री-स्कूल किट से सुसज्जित हैं।

पी.टी.एम. में की जाने वाली गतिविधियां

• सर्वप्रथम अभिभावकों का अभिनंदन करें।
• प्रत्येक बच्चे के अभिभावक के साथ व्यक्तिगत रूप से बात करें।

.
अभिभावक को पहले उनके बच्चे के आयु अनुसार अपेक्षित विकासात्मक और अधिगम उपलब्धियों के बारे में बताएं। फिर अभिभावक को उनके बच्चे की वर्तमान विकासात्मक और अधिगम उपलब्धी के स्तर से अवगत कराएं।
• बच्चों द्वारा पूर्व में किए गए हाथ के काम उनके अभिभावक के साथ साझा करें।
• अभिभावक को उनके बच्चों द्वारा पिछले एक माह में किए गए कार्य, जैसे कि ड्राइंग, पेंटिंग, नाच-गाना, कविता, नाटक एवं इन सभी से बच्चों में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों से अवगत कराएं।
• अक्टूबर और अप्रैल महीनों के पी.टी.एम. के दौरान अभिभवक के साथ पिछले महीनों में किए गए मूल्यांकन के नतीजे मूल्यांकन कार्ड के माध्यम से साझा करें।
घर पर अपने बच्चे के विकास में योगदान देने हेतु अभिभावक के साथ सरल गतिविधियाँ एवं आवश्यक बातें साझा करें।


आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चों के जन्मदिन का आयोजन


आंगनवाड़ी केंद्रों पर हर महीने के तीसरे मंगलवार को पी.टी.एम. के साथ-साथ बच्चों के जन्मदिन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका उल्लेख वार्षिक कैलेण्डर में किया गया है। इसके लिए बच्चे के जन्मदिन के आयोजन हेतु कुछ दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े


हर महीने के तीसरे मंगलवार को उन सभी बच्चों का जन्मदिन एक साथ मनाया जाएगा जिनका जन्म दिवस उस माह की किसी भी तिथि को पड़ता हो।
उदाहरण- अप्रैल महीने में उन्हीं बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा, जिनका जन्म दिवस अप्रैल की ही किसी भी तिथि को पड़ता है।
• बच्चों का जन्मदिन, दिन के पहले दो घंटों में मनाया जाएगा।
• जन्मदिन मनाने के तिथि पर उन बच्चों के अभिभावकों का बुलाएं जिनका जन्मदिन मनाया जा रहा हैं।
• अपने क्षेत्र की मुख्य सेविका और सी.डी.पी.ओ. को भी आमंत्रित कर सकते हैं।
जिन बच्चों का जन्मदिन मनाया जा रहा है, उनके अभिभावकों को आँगनबाड़ी केंद्र एवं केंद्र पर आने वाले बच्चों के प्रयोग के लिए अपने इच्छानुसार भेंट लाने के लिए कह सकते हैं, जैसे फल, सब्जी, पुराने खिलौने इत्यादि। कृप्या यह ध्यान दें कि अभिभावकों पर केंद्र के लिए भेंट लाने हेतु किसी भी प्रकार का जोर न दिया जाए।

जन्मदिन मनाने की प्रक्रिया

जन्मदिन का गीत –
अन्य बच्चों के द्वारा नाच, गीत या कविता का प्रदर्शन
अभिभावकों द्वारा गीत या कविता का प्रदर्शन
अभिभावकों द्वारा लाई गए भेंट की प्रस्तुति (यदि भेंट लाई गई हो) हैपी बर्थडे टू यू

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles