आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी बीमामेरी कलम से

आंगनवाडी वर्करो को कितने तरह का बीमा मिलता है ?

आंगनवाडी बीमा

क्या आप जानते है ? कि बाल विकास सेवा पुष्टाहार में मानदेय पर कार्यरत आंगनवाड़ी वर्कर की सेवा काल के दौरान किसी भी कारणवश मृत्यु हो जाती है या स्थायी विकलांगता आ जाती है तो आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा नामित सदस्य केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि ले सकता है चूंकि देश की अधिकतर आंगनवाड़ी वर्करो की इसकी जानकारी नही है और न ही विभाग इसकी जानकारी देता है और आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा जानकारी मांगने पर आनाकानी करता है आंगनवाड़ी वर्करो को भ्रमित किया जाता है इस बीमा राशि की जानकारी निचले स्तर के अधिकारियों को न होने के कारण आंगनवाड़ी वर्करो को मना कर दिया जाता है जिससे हर वर्ष इस गरीब तबके के दायरे में आने वाली आंगनवाड़ी वर्करो की मृत्यु होने पर उसके पारिवारिक सदस्यों को इस सहायता राशि से वंचित होना पड़ता है

कोरोना काल के समय अपने क्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर आंगनवाड़ी वर्करो ने अपना योगदान दिया था जिसकी प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री द्वारा भी की गई थी इस सम्बंध में लोकसभा से लेकर राज्यसभा और राज्यो की संसदों में आंगनवाड़ी वर्करो के मानदेय में वृद्धि को लेकर मांगे उठायी गयी आंगनवाड़ी वर्करो को अग्रिम पंक्ति का योद्धा भी घोषित किया गया लेकिन इनके मानदेय को लेकर कोई भी राज्य सरकार ने विचार नही किया इस कोरोना काल मे देश मे एक बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्करो की भी मौत हुई थी लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अलग अलग बीमा योजना देने के बाबजूद भी नाम मात्र के लिए कुछ आंगनवाड़ी को ही इसका लाभ दिया गया था चूंकि कोरोना काल के समय अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को 50 लाख की सहायता राशि की घोषणा की गई थी जिसमे कुछ ही वर्करो को इस योजना का लाभ दिया गया था

अगर आंगनवाड़ी वर्करो की सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाए तो आंगनवाडी वर्करो को केंद्र सरकार द्वारा अलग अलग योजनाओं के माध्यम से बीमा योजना से अंतर्गत कवर किया जाता है

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • आंगनवाडी कार्यकत्री बीमा योजना (AKBY)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

आंगनवाडी वर्करो की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी 5 जुलाई 2018 के आदेश के क्रम में स्पस्ट कहा गया था कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री /आंगनवाड़ी सहायिका जिनकी आयु 1 जून, 2017 तक 18-50 वर्ष पूर्ण हुई हो वो वर्कर आंगनवाड़ी सेवाओं (अम्ब्रेला ICDS ) प्रधान मंत्री जीवन जीवन बीमा के तहत कवर किए जाएंगे इस योजना के तहत आंगनवाडी वर्करो के किसी भी कारण से मृत्यु ( दुर्घटना,सामान्य )को कवर किया गया है

इस पीएमजेजेबीवाई योजना के तहत बीमित राशि 2.00 लाख है इस योजना के तहत केंद्र सरकार LIC कम्पनी को 230.00 सालाना अंश दान देती है और बाकी 100 रुपए LIC कम्पनी के सामाजिक सुरक्षा फंड द्वारा भुगतान होता है इसका आंगनबाड़ी वर्करो से कोई अतिरिक्त पैसा नही काटा जाता है

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना में उन आंगनवाडी वर्करो को शामिल किया गया है जो आंगनवाड़ी वर्कर पीएमजेजेबीवाई के अंतर्गत शामिल नहीं हैं इस योजना में 1 जून, 2017 को 51-59 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी आंगनवाडी वर्कर इस योजना के दायरे में आती है

इस योजना के तहत आंगनवाडी वर्कर की केवल दुर्घटना पर मृत्यु और स्थायी पूर्ण विकलांगता के लिए 2.00 लाख की सहायता राशि दी जाती है साथ ही दुर्घटना में स्थायी विकलांगता आने पर 1.00 लाख PMSBY के तहत बीमित राशि दी जाती है ध्यान रहे कि विकलांगता सौ प्रतिशत ही होनी चाहिए इसके लिए महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय द्वारा 12 रुपए सालाना प्रीमियम कम्पनी को दिया जाता है

आंगनवाडी कार्यकत्री बीमा योजना (AKBY) संशोधित

इस आंगनवाडी कार्यकत्री बीमा योजना के तहत वो आंगनवाडी वर्करो को शामिल किया गया है जिन आंगनवाडी वर्करो की उम्र 1 जून 2017 को 51-59 वर्ष के बीच पूर्ण हुई हो और वो आंगनवाडी वर्कर अपने सेवाकाल में हो इस योजना का लाभ दिया जायेगा

इस योजना में आंगनवाडी वर्कर को केवल 30,000/- का लाभ दिया जायेगा इस योजना में किसी भी कारण से जीवन जोखिम, मृत्यु को कवर किया जायेगा करेगा। एकेबीवाई योजना में 200 रुपए का प्रीमियम दिया जाता है इस प्रीमियम में प्रति आंगनवाडी 100 रुपए महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय द्वारा भुगतान किया जाता है और बाकी 100 रुपए LIC कम्पनी के सामाजिक सुरक्षा फंड द्वारा भुगतान होता है

महिला गंभीर बीमारी के तहत अनुदान (AKBY)

इस योजना के तहत वो आंगनवाडी पात्र होंगी जिनकी उम्र 1 जून, 2017 या उसके बाद 18-59 वर्ष पूर्ण हुई हो इस योजना में महिला गंभीर बीमारी के लिए 20,000/ की राशि दी जाती है इन गंभीर बिमारी में अंगों में प्रकट होने वाले आक्रामक कैंसर जैसे, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय, कॉर्पस गर्भाशय, अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब, योनी (घातक ट्यूमर) के निदान पर इस योजना का लाभ दिया जाता है

इस योजना के लिए महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय द्वारा सालाना प्रति सदस्य 80.00 का भुगतान किया जाता है

आंगनवाडी वर्करो को मिलने वाली बीमा राशि

आंगनवाडी वर्कर
(उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष)
आंगनवाडी वर्कर उम्र सीमा 51 वर्ष से 59 वर्ष
(सेवाकाल सहित )
विवरण प्रति सदस्य भुगतान (सालाना )विवरण प्रति सदस्य भुगतान (सालाना )
PMJJBY द्वारा भुगतान 330.00AKBY द्वारा भुगतान 200.00
PMSBY द्वारा भुगतान 12.00PMSBY द्वारा भुगतान 12.00
FCI द्वारा भुगतान 80.00FCI द्वारा भुगतान 80.00
कुल प्रीमियम भुगतान 422.00कुल प्रीमियम भुगतान 292.00
MWCD का अंशदान322.00MWCD का अंशदान192.00
LIC का अंशदान100.00LIC का अंशदान100.00


Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!