आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भर्ती

कोविड से निराश्रित हुई लड़कियों की शादी के लिए अनुदान देगी योगी सरकार

आंगनवाड़ी न्यूज़

जिले में लगेंगी पोषण वाटिका

जनपद अलीगढ़ में कोरोना महामारी को लेकर सरकार अब गांव-गांव हर्बल गार्डन व पोषण वाटिका तैयार करने का रही है। इसको लेकर सरकार ने पंचायती राज विभाग को फरमान भी जारी कर दिया है। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पोषण वाटिका तैयारी की जाएगी। जहां विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक पौधे रोपित किए जाएंगे। इस पोषण आदि की जिम्मे ग्राम पंचायत की होगी। इस पार्क व पौधों की देखरेख के लिए कर्मचारी की तैनाती होगी। जिससे यह पौधे हरे-भरे रहकर लोगों को लाभ पहुंचा सके।शासन के आदेश के बाद से जिला पंचायत राज विभाग ने तैयारी शुरू कर दी।सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को भूमि चिन्हित कर पोषण वाटिका तैयार करने के निर्देश जारी कर गए हैं।

शासन के आदेशानुसार 1000 वर्ग मीटर की जमीन पर पोषण वाटिका तैयार किया जाएगा। ग्राम पंचायत की 1000 वर्ग मीटर की भूमि पर पोषण वाटिका बनायीं जाएंगी यह जमीन ग्राम सभा, सरकारी स्कूल और पंचायत भवन के करीब होना चाहिए। ऐसे में ग्राम पंचायत सचिव ग्राम सभा की खाली जमीन चिन्हित करने में लगे हैं।



उत्तरप्रदेश में अब लड़कियों की शादी के लिए मिलेगा अनुदान

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा-दीक्षा और पालन-पोषण के लिए अभिनव योजना चलाई जा रही है। इसके अलावा कोविड में अनाथ हुई बेटियों के हाथ पीले कराने के लिए भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने मदद को हाथ आगे बढ़ाया है। कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित ऐसी सभी बालिकाओं की शादी के लिए सरकार एक लाख एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। अनाथ बालिकाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता-अनुदान प्रदान करने के लिए प्राप्त आवेदनों को सीमित समय में निष्पादित किया जा रहा है।

योजना के नियम

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाली बालिकाओं को ही उनके विवाह के लिए आर्थिक सहायता-अनुदान की धनराशि अनुमन्य होगी। विवाह के लिए निर्धारित की गई तिथि को वर की आयु 21 वर्ष तथा वधू की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये । विवाह की तिथि के 90 दिन पूर्व से विवाह होने की तिथि के 90 दिन के अन्दर आवेदन किया जाना अनिवार्य होगा।

क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

योजना के तहत ऐसी सभी बालिकाएं स्वयं अथवा उनके अभिभावक/संरक्षक आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ
आवश्यक अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत
अधिकारी के पास या विकास खण्ड या सीधे जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। वहीं शहरी क्षेत्रों में संबंधित लेखपाल, तहसील या सीधे जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

  1. बालिका तथा उसके वर्तमान अभिभावक की नवीनतम फोटो सहित पूर्ण आवेदन।
  2. माता-पिता, वैध संरक्षक (जैसी भी स्थिति हो) का मृत्यु प्रमाण-पत्र तथा कोविड-19 से मृत्यु संबंधी साक्ष्य
  3. वर व वधूका आयु प्रमाण-पत्र या सरकारी दस्तावेज की प्रति जिसमें आयु का उल्लेख हो।
  4. विवाह की तिथि तय होने या विवाह सम्पन्न होने सम्बन्धी दस्तावेज और विवाह के लिए उत्तरप्रदेश के निवासी होने का प्रमाण-पत्र आवश्यक है।
  5. .परिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ अक्टूबर 2017 से लागू की है। योजना के तहत बिना भेदभाव विभिन्न समुदाय एवं धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार अब तक 1.52 लाख से अधिक बेटियों के
विवाह कराये गये हैं। नवविवाहित जोड़ों की सामूहिक शादी के लिए कुल 51,000 रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। यह योजना समाज में सर्वधर्म समभाव तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे रही है। योजना का लाभ लेने के लिए नगर पालिका, नगर निगम, ग्राम पंचायत ब्लॉक जिला समाज कल्याण अधिकारी विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं

मेरठ में ऑनलाइन आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन शुरू

एक लंबे इंतजार के बाद मुख्य सचिव के सख्त आदेश करने के बाबजूद आखिर मेरठ में आंगनवाड़ी भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है

आवेदन करने की स्थिति

आवेदन शुरू होने की तिथि16/08/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि06/09/2021
आवेदन करने के लिए क्लिक करे

जनपद में परियोजना वार पदों की रिक्तियों का ब्यौरा

मैनपुरी में आंगनवाड़ी भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू

आवेदन शुरू होने की तिथि16/08/2021
आवेदन की अंतिम तिथि16/09/2021
आवेदन के लिए क्लिक करे

जनपद में अलग अलग पदों का परियोजना वार ब्यौरा

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *