बाल विकास मंत्री स्मृति का आंगनवाड़ी को लेकर नया प्लान। 9 हजार आंगनवाड़ी केंद्र बंद
आंगनवाड़ी न्यूज
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमृतकाल की आंगनवाड़ी’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम आंगनवाड़ी पर जल्द कुछ नए प्रोजेक्ट शुरू करने वाले है अब ये आंगनवाड़ी केंद्र पुराने जैसे नही रह गए है अब इनका स्वरूप बदल दिया गया है आंगनवाड़ी केंद्रों को भी आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है ताकि देश की सभी महिलाओं को सभी तरह की समस्याओं के लिए आंगनवाड़ी केंद्र भी सटीक सुझाव पाने का ज़रिया लग सके इसके लिए आंगनवाड़ी वर्करो को स्मार्टफोन से लैस किया गया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिना नाम बोले एक राज्य सरकार के बारे में कहा कि 9 हजार आंगनवाड़ी केंद्र बंद है क्या आप बंद करोगे या हम बंद कर दे साथ ही उन्होंने कहा कि पोषण ट्रेकर मे जीपीएस ट्रेकर है जिससे हमे केंद्रों के खुलने या बंद रहने की पूरी जानकारी मिलती रहती है।
यूपी मे सरकारी अवकाश की सूची जारी, देखने के लिए क्लिक करे
मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारे अफसर हर माह विभाग की हर गतिविधियों पर नजर रखते है साथ ही मे हर तीन माह मे सभी रिपोर्ट का ऑडिट करती हु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर साल 300 करोड़ के बजट का एक हिस्सा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने देश के आंगनवाड़ी केंद्रों में शिक्षा के लिए तकनीक के जुड़ाव के साथ-साथ भारतीय पारम्परिक पद्धतियों का पालन किए जाने का ज़िक्र किया और कहा कि इससे ज़मीन से जुड़े रहकर आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा सकती है आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चो को शिक्षा के लिए खेल खिलोने की सुविधा दी गई है इनसे उन राज्यों की पारंपरिक भाषा और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी के साथ साथ शिक्षण कार्य भी किया जा रहा है विदेशी खिलौनों को आयात करने के स्थान पर पहले से भारत में मौजूद खिलौनों की व्यापक संस्कृति का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे बच्चे आधुनिक शिक्षा के साथ साथ देश की परम्पराओं से भी जुड़े रहें।
पूरी जानकारी के लिए विडियो देखे…..
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आंगनवाड़ी के संचालन और प्रशासन में भी सबसे ज़्यादा मददगार हुई है इस पोषण ट्रैकर की मदद से मंत्री, सचिव और संचालन में जुड़े अन्य लोगों को तुरंत ही पता चल जाता है कि किस आंगनवाड़ी केंद्र में या किस आंगनवाड़ी केंद्र के किस डेस्क पर क्या काम हो रहा है साथ ही लाभार्थी परिवार को अपने राशन की जानकारी व अन्य सुविधा मिल रही है।