अयोध्याआंगनवाड़ी न्यूज़बस्ती

बिना किसी आदेश के सीडीपीओ आंगनबाड़ियों का वार्ड हटाकर दूसरे वार्ड में केंद्र चलाने के लिए कर रही मजबूर

आंगनवाडी न्यूज़

अयोध्या  जिले की आंगनवाडी यूनियन द्वारा शहर परियोजना की सीडीपीओ मीनाक्षी पाण्डेय की मनमानी व बिना किसी शासनादेश के आंगनबाड़ी कर्मचारियों का तबादला करने के विरोध में आंगनबाड़ी व सहायिकाओं वर्करो ने विरोध जताया है।

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा बैठक में शहर परियोजना की सीडीपीओ मीनाक्षी पाण्डेय की मनमानी पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि यदि सीडीपीओ अपनी कार्यशैली पर रोक नही लगाती हैं और बिना किसी शासनादेश के किए गए स्थानान्तरण को रद्द नही करती हैं तो आंगनवाडी संगठन सीडीपीओ मीनाक्षी पाण्डेय के विरोध में आन्दोलन के लिए मजबूर होगा।

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया है कि शहर परियोजना सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ियों का वार्ड हटाकर दूसरे वार्ड में बिना किसी आदेश के केंद्र चलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यूनियन की जिला अध्यक्ष सरोज सिंह व शहर परियोजना की अध्यक्ष सोनिका मिश्रा ने कहा सीडीपीओ मनमानी कर रही है साथ ही सुपरवाइजर का रवैया भी बहुत निराशाजनक है ।

45 साल गुजरने के बाद भी बाल विकास विभाग अपने उद्देश्य के आसपास भी नही

बस्ती हर्रैया क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल परिसर में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद संतकबीरनगर के जिला संरक्षक अयोध्या प्रसाद चौधरी ने आंगनवाडी वर्करो की समस्याओ को लेकर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1975 से चलायी जा रही समेकित बाल विकास योजना के 45 साल गुजरने के बाद भी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग अपने उद्देश्य के आसपास भी नही पहुच सका। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं के दम पर सरकार द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, शून्य से 6 वर्ष के बच्चों को कुपोषण मुक्त योजनाये चलायी जा रही है लेकिन इन योजनाओ को सफल करने वाली आंगनवाडी वर्करो की स्थिति बदहाल है। केंद्र की सरकार हो या राज्य की सभी ने आंगनवाडी वर्करो को उनके सम्मान के लायक ही नही समझा न ही आज तक गुजर बसर के लिए प्रयाप्त मानदेय दिया है और न ही उनको कर्मचारी ही माना है ।

जिला संरक्षक अयोध्या प्रसाद चौधरी ने कहा कि इन 45 वर्षों मे केन्द्र एवं प्रदेश दोनों की सरकार द्वारा मिलकर भी आंगनवाडी वर्करो को सम्मानजनक मानदेय नही दे सकी अब तक आंगनवाडी का मानदेय 75 रूपये से बढ़कर छह हजार रुपया तक पहुंच पाया है।जिसमे राज्य सरकार का अंशदान बहुत ही निराशाजनक रहा

बस्ती जिले के हर्रैया ब्लॉक के जिला संघ के संरक्षक केके सिंह ने कहा कि इतने कम मानदेय में भी अधिकारियो द्वारा आंगनवाडी वर्करो से आडिट के नाम पर अवैध वसूली, साडी में कमीशन, गोदभराई, अन्नप्राशन का भुगतान में कमीशन माँगा जाता है

जियो टैगिंग एप से होगी आंगनवाडी की निगरानी

कन्नोज जनपद के छिबरामऊ ब्लॉक में बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय में सीडीपीओ द्वारा 227 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वजन करने वाली मशीन वितरित की जा रही है। सीडीपीओ नेकहा कि यह वजन मशीन आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद रहेगी। इस वजन मशीन से दो किलो से लेकर 120 किलो तक का वजन तक लिया जा सकता है।आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चों और गर्भवतियों का वजन तौलने के लिए इस वजन मशीन को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में वितरण किया जा रहा है,

साथ ही शासन के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल पर जियो टैगिंग एप डाउनलोड कराया जा रहा है इस एप की मदद से अब आंगनवाडी वर्करो व आंगनवाडी केन्द्रों की लोकेशन ट्रेस की जाएगी। जिससे आंगनवाडी की स्थिति की पूर्ण जानकारी मिल सकेगी

ब्लॉक के सीडीपीओ रमाकांती ने बताया कि बाल विकास विभाग द्वारा क्षेत्र में 235 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे है। शासन के निर्देश पर आंगनवाडी केंद्रों पर कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मोबाइल पर जियो टैगिंग एप को डाउनलोड कराया रहा है। इस एप में आंगनबाड़ी केंद्र से लोकेशन के साथ साथ आंगनवाडी केन्द्रों की फोटो भी फीड की जा रही है। लोकेशन और आंगनवाडी केन्द्रों की फोटो फीड होने के बाद निदेशालय से प्रदेश के सभी जिलो के किसी भी आंगनवाडी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री की लोकेशन ट्रेस हो जाएगी ।

सीडीपीओ ने कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक आंगनवाडी केंद्र पर उपस्थितरहना अनिवार्य है। जिला या शासन स्तर से कभी कभी भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लोकेशन को ट्रेस की जा सकती है अगर कोई भी आंगनवाडी समय पर बिना पूर्व सुचना दिए आंगनवाडी केंद्र पर अनुपस्थित मिलती है तो उसकेखिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!