योगी सरकार ने दी आंगनवाडी वर्करो के मानदेय में बढ़ोत्तरी की मंजूरी
आंगनवाडी न्यूज़
बागपत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जनपद में पांच हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह संचालित है राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों से जुड़ी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य चल रहा है। जिसमें शासन के आदेश जिला कार्यक्रम विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को वितरित होने वाले पुष्टाहार को तैयार करने के लिए लघु उद्योग केंद्र स्थापित करने पर काम किया गया। जिसमें जिले के पिलाना व बिनौली ब्लाक में लघु उद्योग केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया और 90 लाख रुपये की लागत से मशीनें मंगवा दी गयी है। रोजाना चार मीट्रिक टन पुष्टाहार करेंगे तैयार: पिलाना व बिनौली ब्लाक में खुलने वाले लघु उद्योग केंद्रों से रोजाना चार मीट्रिक टन पुष्टाहार तैयार किया जाएगा। जो जिलेभर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित कराया जाएगा। इसके अलावा उत्पादन अधिक होने पर बाजार में भी बेचा जाएगा।
स्वय सहायता समूह की महिलाएं लगातार तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है। जिसमें रोजगार के लिए शासन से संचालित योजना के तहत जनपद के 600 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 30-30 हजार रुपये अंशदान जमा कर प्रेरणा महिला लघु उद्योग के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये जमा कर दिए। जिससे 90-90 लाख रुपये की लागत से पिलाना व बिनौली में पुष्टाहार का प्लांट लगाया जाएगा और वहां तैयार होने वाले पुष्टाहार से होने वाली कमाई सभी में बांटी जाएगी। लघु उद्योग केंद्र के लिए 30-30 हजार रुपये अंशदान जमा करने वाले जिलेभर के 600 स्वयं सहायता समूहों की सात हजार महिलाओं को इसका लाभ दिलाया जाएगा। जिसका संचालन करने के लिए दोनों उद्योग केंद्रों की समिति गठित कर दी गयी है, जिसमें समूहों की 20 महिलाओं का चयन किया गया है, जो पूरा हिसाब भी रखेगी और उससे होने वाले लाभ का वितरण भी बराबर-बराबर किया जाएगा।
अमित शाह की जनसभा से लौट रही आंगनवाडी घायल
उन्नाव जनपद मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टेंपों अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सात आंगनवाडी कार्यकत्री घायल हो गईं। जनपद मुख्यालय पर होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में शामिल होने के लिए ब्लाक गंजमुरादाबाद से बस में सवार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को बुलाया गया था । इस जनसभा को समाप्त होने के बाद सभी को लाकर बस चालक बांगरमऊ नगर में उतार कर देर रात भाग निकला। इन सभी आंगनवाडी वर्करो ने घर जाने के लिए एक टेंपो करके उसमे सवार हो गई। जैसे ही टेंपो नगर के कल्याणी नदी पुल के निकट पहुंचा तभी अचानक टेंपो पलट गया जिसमे सात आंगनवाडी घायल हो गईं। जिन्हें सीएचसी पर लाकर भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सुनीता, सियादुलारी,कांती देवी, कलावती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना में टेंपो सवार पांच महिलाएं बाल-बाल बच गई। सूचना पर पहुंचे विधायक श्रीकांत कटियार ने मामूली घायल महिलाओं को अपने वाहन से उन्हें घर भिजवाया।
दुर्घटना में घायल आंगनवाडी पुष्पलता ,सियादुलारी ,राम नंदिनी ,उर्मिला ,कांति देवी ,सुनीता ,कलावती
अब आंगनवाड़ी न्यूज़ पढ़ना और भी हुआ आसान आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश न्यूज़ पोर्टल प्ले स्टोर पर आ चुका है प्ले स्टोर पर आप aanganwadi up के नाम से डाउनलोड कर सकते है आंगनवाड़ी से जुड़ी समस्त आदेश,न्यूज़,चार्ट, पीडीएफ के लिए आंगनवाड़ी एप डाउनलोड करे
एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
योगी सरकार ने दी आंगनवाडी वर्करो के मानदेय में बढ़ोत्तरी की मंजूरी
ये भी देखे…..
आंगनवाड़ी वर्करों के मानदेय में बढ़ोत्तरी पर योगी ने क्या कहा
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने केबिनेट की बैठक में आंगनबाडी कार्यकत्री ,मिनी कार्यकत्री व सहायिकाओं के मानदेय में मासिक माह की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस बढ़ोत्तरी की ओपचारिक घोषणा सोमवार को सम्मेलन द्वारा की जा सकती है लम्बे समय से आंगनवाडी वर्कर मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग उठा रही है वर्तमान में जनपदों से लेकर लखनऊ के इको गार्डन में आंगनवाडी वर्करो ने धरना दिया था चूँकि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार किसी भी विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी करने के मूड में नही है योगी सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण के दौरान अच्छा काम करने के लिए 500 रुपये महीना के हिसाब से चार महीने की प्रोत्साहन राशि यानी दो हजार रुपये भी प्रदान कर सकती है