आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को मिलेगा पोषाहार कार्ड
आंगनवाड़ी न्यूज
आंगनवाड़ी केन्द्रो के लाभार्थियो को मिलने वाले पोषाहार के लिए शासन की तरफ से अनूठी पहल की जा रही है अब आंगनवाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियो को कार्ड द्वारा पोषाहार दिया जाएगा बाल विकास विभाग द्वारा सभी श्रेणी के लाभार्थियो को पीले रंग का कार्ड देकर उसमे सभी जानकारी अंकित की जाएंगी
उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जनपद मे इस अभियान की शुरुवात की जा रही है केन्द्रो पर पंजीकृत गर्भवती और धात्री महिलाओं को राशन सामग्री मिलने मे कोई समस्या न हो इसके लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अनुपूरक पोषाहार कार्ड पायलेट प्रोजेक्ट के तौर लांच करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही आने वाले समय में इन पंजीकृत बच्चो और गर्भवती और धात्री महिलाओं को इस पीले कार्ड को दिखाने पर सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्ड मे लाभार्थी और इससे संबन्धित आंगनवाड़ी केंद्र की पूरी जानकारी होगी यह कार्ड बच्चो ,गर्भवती और धात्री महिलाओं को दिया जाएगा। इस कार्ड पर लाभार्थियो की फोटो के साथ साथ सारी जानकारी लिखी होगी।
वर्तमान समय मे बाल विकास विभाग द्वारा जनपद में 1960 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा हो हैं शासन द्वारा कुपोषण दूर करने के लिए इन आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चों और गर्भवती/धात्री महिलाओं को सूखा राशन दिया जा रहा है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने पूरनपुर क्षेत्र के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर अनुपूरक पोषाहार कार्ड लांच करने की तैयारी की है। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत प्रत्येक गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी केंद्र पर दाल, दलिया और तेल का वितरण किया जाता है।