आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चे ने खाई जहरीली खाद,हालत गंभीर
आंगनवाड़ी न्यूज
फतेहपुर जनपद मे देवमई ब्लॉक के कंसमीरीपुर गांव में कंपोजिट विद्यालय परिसर मे संचालित किये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले चार वर्षीय बच्चे ने गलती से जहरीली खाद को खा लिया जिससे उस बच्चे की हालत गंभीर हो गयी जानकारी मिलने पर उस बच्चे को स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाया गया। बच्चे जिसका नाम जैन अब्दुल्ला बताया गया है उस बच्चे के पिता अकील अहमद ने बताया कि बच्चे की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है।
इस संबंध मे ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही की वजह से बहुत परेशानी हो रही है विद्यालय के शिक्षकों का रवैया भी बच्चो के प्रति गैर जिम्मेदाराना होता है। बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे गम्भीर हालत में सीएचसी बिंदकी ले गए थे जहां से उसे डॉक्टरों ने फतेहपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना पर गाँव कंश्मीरीपुर के प्रधान के बेटे शोएब खान का कहना है कि विद्यालय में कोई शिक्षक भी किसी की बात नहीं सुनता जिसकी वजह से शिक्षको की घोर लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। क्षेत्र के बीईओ प्रवीण कुमार शुक्ला ने बताया कि अब फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है। लेकिन इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जांच के बाद दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
गाँव कंश्मीरीपुर के विद्यालय परिसर में दो आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। इसके प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र में विनय कुमारी और द्वितीय में अंशु देवी की सहायिका सुशीला देवी द्वारा केंद्र का संचालन किया जा रहा हैं। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर ने बताया कि विद्यालय के स्टोर रूम की सफाई पुताई का कार्य चल रहा था। आंगनवाड़ी केंद्र मे पढ़ने वाला जैन अब्दुल्ला अपनी दो बहनों लाइका और इकरा के साथ सोमवार को विद्यालय आया था। विद्यालय के अंदर पौधों में डालने के लिए मंगाई गई खाद जो पिछले वर्ष की है जो वही रखी थी सफाई करामचरि ने किस समय खाद को बाहर निकालकर रख दिया जिसका हमें भी पता नहीं चला और गलती से उस बच्चे ने खाद को खा लिया। जानकारी मिलने पर जैन अब्दुल्ला के परिजनों को सूचना दी गई और बच्चे को तुरंत अस्पताल भेजा गया था।