बिहार के जमुई जिले मे रहने वाले रवि आर कुमार अपने दम पर 973 करोड रुपए का कारोबार खड़ा कर दिया। आज इनकी संपत्ति अरबों रुपये मे पहुच चुकी है। रवि की मां गांव में ही आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन करती हैं और इनके पिता खेती बाड़ी करते हैं।
जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनी गांव के रहने वाले रवि की शुरुवाती शिक्षा अपनी मां के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पर हुई थी। इसके बाद वह अपनी उच्च शिक्षा लेने के लिए दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद स्कॉलरशिप के सहारे न्यूयॉर्क में मार्केटिंग की पढ़ाई पूरी की।
न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने के बाद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तब उन्होंने मजबूरी में कई काम किया। रवि कुमार ने मजबूरन यूएस एयर फोर्स के साथ काम करना शुरू किया जहां से उन्हें अफगानिस्तान भेजा गया। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
वर्ष 2013 में उन्होंने ट्रेडिंग का काम शुरू किया फिर उसके बाद उन्होंने मात्र 10 वर्षों में 973 करोड़ रुपए का बिजनीस खड़ा कर लिया। रवि कुमार का नाम पिछले साल मोस्ट एक्यूरेट ट्रेडर्स के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था। रवि अब तक 56 देश से अधिक की यात्रा कर चुके हैं।