बाल विकास विभाग मे बच्चो को शिक्षा देने और कुपोषण दूर करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के पदों पर भर्तियों के सम्बंध मे नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर कोई महिला आंगनवाड़ी के पदो पर कार्य करना चाहती है तो ऑफिशियल विभागीय वेबसाइट पर आवेदन कर सकती है।
पश्चिम बंगाल मे आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक महिला को 12वीं या उसके समकक्ष पास होना जरूरी है। साथ ही आवेदन करने वाली महिला जिस क्षेत्र के लिए आवेदन करना चाहती है उसी क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र देना होगा।
आंगनवाड़ी के पद एक मानदेय आधारित सेवा है इस पद पर चयनित उम्मीदवार को सरकारी कर्मचारी की मान्यता नहीं दी जाती है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद पर कार्य करने वाली महिला को वेतनमान नहीं दिया जाता है केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार इनको मानदेय दिया जाता है।
इसके लिए अलग अलग नियम बनाए गए है। चूंकि ये केंद्र सरकार की योजना है इसीलिए इन्हे केंद्र सरकार द्वारा चयनित महिला आंगनवाड़ी को 4,500 प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।
केंद्र सरकार के अतिरिक्त राज्य सरकार भी आंगनवाड़ी को 4500 रुपये का मानदेय देती है जिसे अतिरिक्त मानदेय कहा जाता है। राज्य मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के कुल 854 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए पात्र महिलाऑफिशियल विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
राज्य सरकार द्वारा आंगनवाड़ी भर्ती के सम्बंध मे जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती मे विधवा और तलाक शुदा महिलाओ को वरीयता दी जाती है। पूर्ण रूप से नियमानुसार भरे गए फोर्म की जांच कर पात्र महिला की लिखित परीक्षा के आधार पर का चयन किया जाएगा।