आंगनवाड़ी न्यूज़प्रतापगढ़

आंगनवाड़ी करेंगी बुजुर्ग पेंशन धारकों का सत्यापन

आंगनवाड़ी न्यूज़

प्रतापगढ़ जनपद में शासन द्वारा बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुजुर्ग पेंशन धारकों के खाते से आधार नंबर लिंक कराने की जिम्मेदारी दी जा रही है। इस सम्बन्ध में जिला प्रोवेशन अधिकारी को बाल विकास विभाग से समन्वय बनाकर लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार लिंक कराने का निर्देश दिया गया है।

जनपद के बेल्हा ब्लॉक में करीब 59 हजार बुजुर्गों को शासन से वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है। इस पेंशन को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने लाभार्थियों का बैंक खाता आधार से लिंक कराने का निर्देश दिया है। जिला प्रोवेशन कार्यालय के तमाम प्रयास के बाद अब तक सिर्फ 38 हजार लाभार्थियों का ही आधार लिंक कराया जा सका है। जबकि शासन से बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि आधार लिंक नहीं होने पर लाभार्थी को पेंशन की धनराशि भेजना बंद कर दी जाएगी। लेकिन लाभार्थियों द्वारा आधार लिंक नही कराया गया है

अब प्रोवेशन कार्यालय द्वारा पेंशन पाने वाले बुजुर्ग लाभार्थियों की ग्रामवार सूची बनाई जा रही है। यह सूची परियोजना अधिकारी के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कार्यकत्रियां आसानी से लाभार्थियों का आधार लिंक करा सकेंगी।आधार लिंक कराने के लिए बाल विकास विभाग से सहयोग लिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने गांव के लाभार्थियों का आधार लिंक कराएंगी। –

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles