अन्य राज्यविरोध,प्रदर्शन

आंगनवाड़ी वर्करो ने प्रशासन के रवैये पर किया चक्का जाम

आंगनवाड़ी न्यूज़

हरियाणा के कैथल में अंबाला रोड पर स्थित महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के आवास पर शांति पूर्वक धरना दे रही आंगनबाड़ी वर्करों ने प्रशासन के रवैये से नाराज होकर सोमवार को पिहोवा चौक पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे के बाद सिटी पुलिस थाना से पहुंचे एसएचओ शिव कुमार के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया इन वर्करों ने जिला प्रशासन पर तानाशाही रवैये से परेशान होकर जाम का रास्ता अपनाया । जिला अध्यक्ष कमला दयौरा का कहना है कि आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा राज्यमंत्री के आवास के बाहर शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा है, लेकिन प्रशासन इस धरने को समाप्त करवाना चाहता है। यहीं नहीं, जिला प्रशासन ने वर्करों पर जाम लगाने के मामले में दो बार एफआइआर भी दर्ज की है। जो निंदनीय है। यूनियन की जिलाप्रधान कमला दयौरा ने कहा कि क्या लोकतंत्र में अपनी मांगों को जनप्रतिनिधि के सामने रखना भी अपराध है। पहले जब विश्वकर्मा चौक पर आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर जाम लगाया था, तब तहसीलदार सुदेश मेहरा ने वर्करों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वर्करों केवल पोषण एप को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। आंगनबाड़ी वर्कर किसी भी प्रकार से मुकदमा दर्ज करने से भयभीत नहीं होने वाली हैं। जब तक उनकी मांगों पर सरकार संज्ञान नहीं लेती उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा।

धरने की लाइव वीडियो देखें





Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles