आंगनवाड़ी न्यूज़देवरियाविरोध,प्रदर्शन
पति मरने पर नही दिया था सुपरवाइजर ने अवकाश : आंगनवाडी कार्यकत्री
आंगनवाडी न्यूज़
देवरिया जनपद के गौरीबाजार क्षेत्र में रविवार को आंगनवाडी कर्मचारी सहायिका एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के निर्देश परआंगनवाडी कार्यकत्रियों को दी जा रही ड्रेस के नाम पर घटिया क्वालिटी की साड़ी दी जा रही है, जो बिलकुल भी पहनने के लायक नही है। साथ ही इस साड़ी पर सही पोषण, देश रोशन लिखवाया गया है। आंगनवाडी कार्यकत्रियों को चलता फिरता पोस्टर बना कर अपमानित किया जा रहा है । इससे आम जनता के बीच आंगनवाडी साडी पहनकर अपमान महसूस करेंगी आंगनवाडी यूनियन की बैठक में एक आंगनवाडी कार्यकत्री ने प्रदेश अध्यक्ष से रोते हुए बताया कि मेरे पति मर गए थे लेकिन सुपरवाइजर ने अवकाश देने से मना कर दिया था ।
गीतांजलि मौर्या ने बैठक में निम्म मांगो को शासन के समक्ष रखा
- आंगनवाडी वर्करो का मानदेय बढ़ाने के साथ प्रत्येक महीने समय से दिया जाना चाहिए।
- 2018 से चल सुपरवाइजर पद पर आंगनवाडी कार्यकत्रियों के प्रमोशन की प्रक्रिया को जल्द शुरु किया जाए।
- बाल विकास विभाग द्वारा खराब क्वालिटी का मोबाइल दिया गया है, जिससे गतिविधियों की फोटो तक नहीं भेजा जा सकता। इसीलिए कार्य के आफलाइन व आनलाइन को विकल्प के तौर पर रखा जाए।
- आंगनवाडी केन्द्रों के लाभार्थियों को वितरित किया जाने वाला राशन केंद्र तक पहुंचाया जाए।
- आंगनबाड़ी केंद्र के मेंटेनेंस का बजट उनके खाते में भेजा जाए।
- दो वर्ष में अभी तक एकबार ही अन्नप्राशन व गोदभराई का पैसा भेजा गया है। इसे शीघ्र जारी किया जाए।
- हाटकुक्ड की व्यवस्था नही होने से दिन भर बच्चे भूखे रहते हैं। इसीलिए इसे जल्द लागू करे
- आंगनवाडी को दी जाने वाली साड़ी से प्रिंट लोबो हटाया जाए।
- बेसिक स्कूल के बच्चों की तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाए।
- कोरोना में फ्रंटलाइन वर्कर का काम करने वाले को पांच सौ महीना दिया जाए।
- कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक सरकार ने कार्यकर्ताओं को ग्रेच्युटी दिए जाने की घोषणा नहीं की। इसे तुरंत लागू करना चाहिए