प्रिंटेड साडी देने पर आंगनवाडी वर्करो का गुस्सा फूटा ,साडी का माँगा भुगतान
आंगनवाडी न्यूज़
फतेहपुर जिले में विभिन्न समस्याओं को लेकर आंगनवाड़ी वर्करो ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। आंगनवाडी यूनियन की जिला अध्यक्ष सुनंदा तिवारी ने मांग पत्र में बताया कि शासन स्तर पर दिए गए अधिकांश स्मार्ट फोन काम नहीं कर रहे हैं। और ये फोन 6 माह पूर्व दिए गये थे लेकिन अभी तक रीचार्ज का एक भी पैसा नहीं दिया जा रहा है। आंगनवाडी वर्कर अपने निजी जेब से पैसे खर्च कर रही है पोषण अभियान के अंतर्गत सरकार आंगनवाडी वर्करो को दो साडी दे रही है लेकिन परियोजना कार्यालय से दी जा रही साड़ी प्रिंटेड हैं इस साडी पर पोषण अभियान का लोगो व पोषण अभियान देश रोशन भी लिखा है ये हमे मंजूर नही है इससे पूर्व आंगनवाडी वर्करो को साडी के मद में धनराशी बैंक खाते में आती थी जिससे आंगनवाडी कार्यकत्रियां खुद साड़ी खरीदती थी। जिला अध्यक्ष ने अपनी मांग पत्र में आंगनवाडी केन्द्रों पर ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी करने के लिए भी कहा
महिला आंगनवाडी संघ की जिलाध्यक्ष सुनंदा तिवारी ने कहा कि विभाग की तरफ से मिलने वाले बहुत सी बहनों के मोबाइल फोन खराब हैं। इन खराब फोन को परियोजना कार्यालय में जमा भी करा दिया गया है। मात्र 5500 रुपए मानदेय पर कार्य करने वाली आंगनवाडी पोषण ट्रैकर का डाटा फीड करने के लिए अपने पास से रिचार्ज करा रही है तिवारी ने कहा कि जब तक मोबाइल के रीचार्ज नहीं दिया जाता तब तक पोषण ट्रेकर पर फीडिंग का कार्य करना सम्भव नहीं है।
विरोध प्रदर्शन में आई आंगनवाडी वर्करो ने बताया कि परियोजना कार्यालय से यूनीफार्म के रूप में साडी दी जा रही है उन साडी की गुणवत्ता बेहद ख़राब है साडी का कपडा बेहद पारदर्शी है साथ ही साडियां भी कटी फटी हैं ये साडी पर पोषण अभियान का लोबो और पोषण अभियान का नारा भी प्रिंटेड हैं। इस साडी को पहनकर आंगनवाडी समाज में हँसी का पात्र बन जाएगी इससे आंगनवाडी की छवि ख़राब होगी इसीलिए आंगनवाडी वर्करो को पूर्व की तरह साडी के मद में पैसा बैंक खातो में भेजा जाए जिससे कार्यकत्रियां खुद ही साड़ी खरीद सकें।
वही दूसरी और जिले की अन्य आंगनवाडी यूनियन की जिलाध्यक्ष बसंती सोनकर ने कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा पूरे जिले में आंगनवाडी वर्करो को बहुत ही घटिया साड़ी का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए आंगनवाडी संगठन द्वारा विरोध करते हुए जिलाधिकारी से मिलेगा। बसंती सोनकर ने कहा कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय नहर कालोनी में पुरे जिले की आंगनवाडी वर्कर एकत्र होंगी। और इसके बाद जिलाधिकारी को अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अवगत हो कि शासन स्तर पर आंगनवाडी वर्करो को दो दो साडी दी जा रही है इसी क्रम में जिले के असोथर एवं धर्मपुर सेक्टर ब्लाक क्षेत्र में 182 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो व 156 सहायिकाओं को साड़ी वितरण किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह जिले की हर बाल विकास परियोजना में साड़ी वितरण के निर्देश दिए हैं। यह साड़ियां हथकरघा विभाग की ओर से खरीदी गयी हैं। बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर आशा शंखवार ने कहा कि साडी वितरण से पोषण अभियान को को बढ़ावा मिलेगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को जो साड़ी दी जा रही है इस साडी का शासन द्वारा डिजाइन तय किया गया हैं। इस साड़ी में पोषण मिशन के नारे भी अंकित है जो साफ संदेश दे रहे हैं कि सरकार कुपोषण के खिलाफ है