अन्य भर्तीलखनऊ

यूपी में आई लेखपाल की बड़ी भर्ती ,ऑनलाइन आवेदन शुरू

लेखपाल भर्ती

उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल की बड़ी भर्ती होने जा रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( upsssc ) ने राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है इस भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग ने जारी कर दिया है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू हो रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की मंजूरी के बाद सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है।

आवेदन की प्रक्रिया

लेखपाल पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिए जाएंगे। कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। भर्ती के लिए पीईटी में शामिल होने वाले पात्र होंगे। पीईटी में शामिल होने वाले वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे, जिनके मामलों की जांच चल रही है। राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए ट्रिपल सी की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।

लेखपाल भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता

राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की सेवा या एनसीसी बी प्रमाण पत्र वालों को भर्ती में लाभ दिया जाएगा। भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे।

चयन प्रक्रिया (लिखित परीक्षा)
विज्ञापित पदों पर चयन सीधी भर्ती रीति एवं प्रक्रिया नियमावली-2015, दिनांक- 11 मई, 2015 कार्मिक अनुभाग-2 उत्तर प्रदेश शासन की अधिसूचना संख्या-4/2017/1/1/2017-का-2, दिनांक- 31 अगस्त 2017 द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश अवर स्तरीय पदों पर सीधी भर्ती (साक्षात्कार का बन्द किया जाना) नियमावली 2017 व उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक विभाग के शासनादेश संख्या-1103/47-का-3-2020-13/17/20: दिनांक 20-11-2020 के अनुसार लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी।

लेखपाल भर्ती में पदों का ब्यौरा

सामान्य श्रेणी के कुल पद3,271
अति पिछड़ा वर्ग के कुल पद2,174
अनुसूचित जाति के कुल पद 1,690

अनुसूचित जनजाति के कुल पद

152
आर्थिक रूप से कमजोर के कुल पद (EWS)798
लेखपाल भर्ती के लिए कुल पद 8,085

लेखपाल भर्ती सम्बन्धी जरुरी दिशा निर्दे भर्ती आयोग की तरफ से जारी किया गया है कि राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड आयोग स्तर से जांच के अधीन है व सशर्त श्रेणियों के अभ्यर्थियों के प्रकरण में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, तब तक इन श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयोग की ओर होने वाली विभिन्न मुख्य परीक्षाओं में आवेदन की सशर्त अनुमति इस प्रतिबंध के साथ रहेगी कि ऐसे अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्टिंग व चयन संबंधी कार्यवाही आयोग की ओर से की जा रही जांच परिणाम के अधीन होगी। भर्ती के लिए सिर्फ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे, अन्य किसी माध्यम से भेजे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी पीईटी 2021 का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तारीख, लिंग, उप्र का मूलनिवास व श्रेणी संबंधी विवरण भरकर लाग इन कर सकते हैं, ऐसा करने पर उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थी को केवल अपना शैक्षिक विवरण ही भरना होगा। ध्यान रहे कि फोटो व हस्ताक्षर आदि में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।

परीक्षा व विषय सारणी

विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक समय अवधि
सामान्य हिंदी 2525
सामान्य ज्ञान 2525
गणित 2525
ग्राम समाज एवं विकास 2525
कुल योग 1001002 घंटे

परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम– आयोग की सूचना संख्या-164/34/चार/आयोग/2020/टी0सी0, दिन 08-12-2021 द्वारा लेखपाल के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम

  1. सामान्य हिन्दी
    समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोक्तियां एवं
    मुहावरे, वाक्य संशोधन, लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से सम्बन्धित, अनेकार्थी शब्द, अपठित गद्यांश पर
    आधारित प्रश्न।
  2. गणित
    अंकगणित एवं सांख्यिकी संख्या पद्धति, प्रतिशतता, लाभ-हानि, सांख्यिकी आंकड़ों का वर्गीकरण, बारम्बारता, बारम्बारता बंटन,
    सारणीयन, संचयी बारम्बारता । आंकड़ों का निरूपण, दण्ड चार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारम्बारता बहुभुज । केन्द्रीय माप, समान्तर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक ।
    बीजगणित
    लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य और उनमें सम्बन्ध, युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण, गुणन खंड,
    क्षेत्रफल प्रमेय। रेखागणित
    त्रिभुज सम्बन्धी पाइथागोरस प्रमेय, त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलम्ब, समान्तर चतुर्भुज, समचतुर्भुज के परिमाप
    तथा क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल।
    3- सामान्य ज्ञान
    सामान्य विज्ञान, राष्ट्र तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास भारतीय राष्ट्रीय
    आन्दोलन, भारतीय राजव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था, विश्व भूगोल तथा जनसंख्या, सामान्य विज्ञान के प्रश्न, दैनिक अनुभव
    तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य प्रबोध एवं जानकारी पर होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित
    व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है, जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का अध्ययन नहीं किया हो।
    भारत के इतिहास के अन्तर्गत आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर
    ध्यान देना होगा । भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता,
    राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतन्त्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य ज्ञान अपेक्षित है। भारतीय राज व्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था
    के अन्तर्गत भारतीय राज व्यवस्था, भारतीय संविधान, भारत की अर्थव्यवस्था तथा नियोजन के व्यापक लक्षणों की
    जानकारी पर प्रश्न होंगे।
    विश्व भूगोल तथा जनसंख्या में केवल विषयों की सामान्य जानकारी की परख होगी जिसमें भारत के भूगोल में
    भौतिक/पारिस्थितिक, आर्थिक, सामाजिक, जनांकिकीय पक्षों पर विशेष बल दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से उपरोक्त की
    सामान्य जानकारी अभिज्ञा विशेषत: उत्तर प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में अपेक्षित है।
    कम्प्यूटर के प्रारम्भिक ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न होंगे।
    4- ग्राम्य समाज एवं विकास
    ग्राम्य विकास भारतीय संदर्भ में, ग्राम्य विकास कार्यक्रम, ग्राम्य विकास योजनाएं एवं प्रबन्धन, ग्राम्य विकास
    शोध प्रणालियां, ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं, ग्रामीण सामाजिक विकास, ग्राम्य विकास और भूमि सुधार, त्रिस्तरीय पंचायती
आवेदन शुरू होने की तिथि 07/01/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/01/2022
आवेदन शुल्क (सभी श्रेणी )25 रुपए
भर्ती नोटिफिकेशनक्लिक करे
आवेदन करने के लिए क्लिक करे क्लिक करे



Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles