आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भर्तीपुष्टाहार

10 किलो पोषाहार न देने पर आंगनवाड़ी की बेरहमी से मारपीट की

आंगनवाड़ी न्यूज़

प्रायः देखने मे आ रहा है कि जिन अभिभावक के बच्चे पात्र लाभार्थी नही है वो भी दाल तेल के लालच में आंगनवाड़ी केंद्रों पर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है और नाम रजिस्टर होते ही आंगनवाड़ी वर्करो से दाल और तेल की मांग करने लगते है लेकिन नियमानुसार आंगनवाड़ी केंद्रों पर रजिस्टर्ड पात्र बच्चो के अनुसार ही विभाग द्वारा राशन भेजा जाता है अगर बच्चे का नाम वर्तमान महीने में दर्ज होता है तो उसका राशन आने में एक से दो माह का समय लगता है लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से आंगनवाड़ी वर्करो और लाभार्थियों के परिजनों के आपसी विवाद की घटनाएं बढ़ रही है जिलो में सुपरवाइजर और सीडीपीओ इन विवादों को आंगनवाड़ी के भरोसे छोड़ देते है जब किसी लाभार्थियों के द्वारा ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराई जाती है तो इसके लिए सीधे आंगनवाड़ी पर स्पस्टीकरण जारी करके अपना पल्ला झाड़ लेते है कई जिलो में सीडीपीओ द्वारा आंगनवाड़ी पर कोई ऑनलाइन शिकायत पर 200 रुपए तक जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है जिसमे कानपुर देहात के ब्लॉक रसूलाबाद में देखने मे आ रहा है कि सीडीपीओ द्वारा आंगनवाड़ी वर्करो पर निरंतर शोषण किया जा रहा है वंहा के अधिकारी बिना पात्र लाभार्थियों की जांच के आंगनवाड़ी वर्करो पर ही दबाब बना रहे है से कई आंगनवाड़ी वर्कर मानसिक यातनाओं का शिकार हो रही है जिले की कई आंगनवाड़ी को अतिरिक्त आंगनवाड़ी केंद्रों का चार्ज दिया गया है एक केंद्र के मानदेय पर दो से तीन केंद्रों की जिम्मेदारी पर काम लिया जा रहा है अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्रों पर रजिस्टर्ड लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप विभाग द्वारा राशन नही भेजा जाता राशन की मात्रा कम आने के कारण आंगनवाड़ी वर्करो और लाभार्थियों के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं

बिना जांच पड़ताल के आंगनवाड़ी वर्करो को दिया स्पष्टीकरण

जनपद कुशीनगर के मोतीचक ब्लॉक के मथौली बाजार सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से स्पष्टीकरण मांगा है मंगलवार को गांव के अखिलेश गुप्ता ने डीएम कुशीनगर, मंत्री स्वाति सिंह और सीएम योगी को ट्वीट करते हुए जिला परियोजना अधिकारी कुशीनगर से शिकायत की। इस पर डीपीओ ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्होंने सीडीपीओ मोतीचक को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। और तीन सुपरवाइजरों को डोर टू डोर सर्वे करने का आदेश दिया है।शिकायत कर्ता द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों के लिए आया पोषाहार लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है। मोतीचक सीडीपीओ रश्मि तिवारी ने बुधवार को सुपरवाइजर चंपा देवी को शिकायतकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पक्ष सुनने के लिए भेजा। लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ आंगनवाड़ी वर्करो पर ही कार्यवाही होती है लाभार्थी पात्र है या नही इसकी जांच नही की जाती और लाभार्थी ने आंगनवाड़ी केंद्र पर नाम कब दर्ज किया है क्या इसका राशन आया या नही इसकी जांच नही की जाती है

10 किलो अतिरिक्त पोषाहार न देने पर तमंचा ताना, बेरहमी से की मारपीट

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर में गुरुवार को पोषाहार न देने पर मोहल्ला रामनगर निवासी पूनम देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बेरहमी से पीट दिया। और तमंचा दिखाकर डराने का प्रयास किया। पीड़िता आंगनवाडी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है गुरुवार को पूनम प्राइमरी स्कूल में अपनी सहायिका के साथ पोषाहार वितरित कर रही थीं। तभी इलाके के तीन युवक वहां पहुंच गए और दस किलो पोषाहार मांगने लगे। आंगनवाडी पूनम ने पोषाहार देने से इंकार किया तो गाली गलौज कर दी। और एक युवक ने तमंचा दिखाकर पूनम को डराने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पूनम के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की वीडियो बना ली। वारदात के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासनदेकर टरका दिया। आरोप है कि हमलावर युवक पहले भी कई बार मांग चुके हैं। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी को जांचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

फिरोजाबाद में आवेदनों और अभिलेखों की हो रही जांच

जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकत्री, मिनी कार्यकत्री, सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाली महिला आवेदकों की नियुक्ति से पूर्व आवेदन पत्र में अंकित प्रविष्टियों का मिलान किया जा रहा है। आभा सिंह ने कहा कि आवेदन पत्र में अंकित समस्त शैक्षिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं एक प्रमाणित, स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ निम्न विवरण के अनुसार 26 अगस्त से 1 सितम्बर तक प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से अपराहन् 5 बजे तक अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर आवेदनों की जांच का कार्य चला।

आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने पर हंगामा

बदायूं जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है लेकिन ऑफलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा होने लगी तो इसके लिये आवेदकों की भीड़ टूट गयी और पूरे दिन शोर शराबा के बाद हंगामा होता रहा इसी हंगामे के बीच स्टाफ से नोकझोंक के साथ आवेदन की हार्ड कापी जमा की गई है यहां तीसरी मंजिल पर विकास भवन में जिला कार्यक्रम कार्यालय में जिले भर की महिलायें आवेदन की हार्डकापी जमा करने को पहुंची थी। जैसे-जैसे दोपहर का समय होता गया वैसे-वैसे महिला आवेदकों की भीड़ बढ़ती गई। यहां आवेदन की हार्ड कॉपी जमा की जा रही थी इसके दौरान आवेदन फॉर्म लेने में गड़बड़ी का आरोप लगने लगाऔर आवेदन जमा करने को लाइन में लगे महिलाये के साथ आये रिश्तेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया और ये हंगामा दोपहर तक चलता रहा

फिरोजाबाद आंगनवाडी भर्ती के आवेदन कर्ताओ को अभिलेखों मिलान हेतु बुलावा

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!