10 मई से 30 जून तक मनाया जायेगा स्तनपान दिवस
जौनपुर शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में स्तनपान अभियान की शुरुवात की जा रही है जिले के जलालपुर व सिरकोनी के गांवों में मंगलवार को गोष्ठी में चिकित्सकों ने स्तनपान का महत्व बताया गया। जबकि बाल विकास परियोजना विभाग की तरफ से सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सीडीपीओ ने धात्री महिलाओं को स्तनपान कराने का महत्व बताते कहा कि शुरुआत के छह महीने तक शिशु को केवल स्तनपान कराना चाहिए। इस समयवधि में शिशुओ को पानी भी देने की आवश्यकता नहीं है। जलालपुर ब्लाक के नेवादा गांव में, सिरकोनी ब्लाक के सादीपुर तथा सादातमसौड़ा गांव में पानी नही ,केवल स्तनपान ” कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह ने कहा कि जनपद में पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान शुरू हो चुका है। मां का दूध अमृत के समान होता है। शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जरूरी है कि जन्म के एक घंटे के अंदर शिशु का स्तनपान शुरू करा दिया जाए। इससे बच्चों पर बीमारियों का असर भी कम रहता है।