अन्य राज्यआंगनवाड़ी न्यूज़विरोध,प्रदर्शन

42 दिन से धरने पर बैठी आंगनवाडी वर्करो को कांग्रेस का समर्थन ,कहा विधानसभा में उठाएंगे आंगनवाडी का मुद्दा

आंगनवाडी न्यूज़

मध्यप्रदेश पिछले 42 दिनों से मांगों को लेकर भीषण गर्मी में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से भोपाल से कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल सागर मिलने के लिए पहुंचा। इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. पीसी शर्मा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता, भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल समेत अन्य कांग्रेस नेता शामिल है । प्रतिनिधि मंडल ने तीन मढ़िया स्थित धरनास्थल पर पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का समर्थन किया और पिछले दिनों हुई आंगनबाड़ी वर्कर शहनाज बानो, सहायिका राजकुमारी अहिरवार की मौत पर शोक व्यक्त किया ।


कांग्रेस के पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. पीसी शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को आने वाली विधानसभा में उठाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता शहनाज बानो, सहायिका राजकुमारी अहिरवार की मौत होने के बाद भी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। शिवराज सिंह चौहान द्वारा रिटायरमेंट के बाद की गई कार्यकर्ता को 1 लाख, सहायिका को 75 हजार रुपए दिए जाने शासकीय वेतन कर्मी घोषित किए जाने और अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिए जाने, आयु सीमा का बंधन समाप्त करने समेत मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करने का कहा।

कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शर्मा को मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। डॉ. शर्मा ने कहा कि धरने के उक्त कार्यक्रम की रिपोर्ट कमलनाथ जी को दी जाएगी। साथ ही आने वाली विधानसभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों का मुद्दा कांग्रेस उठाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में कमिश्नर से बात करेंगे। परिवार के लोगों को अनुकंपा नियुक्ति मिलना चाहिए। मांगो को लेकर आपकी लड़ाई में कांग्रेस साथ खड़ी है।

8 सूत्रीए मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से मिलने के लिए प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी पहुंचे। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए जल्द उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। मंत्री भार्गव ने धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले सभी मंत्रियों से बात की जाएगी । इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों से चर्चा कर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

41 डिग्री तापमान में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो निवासी लाजपतपुरा की तबीयत बिगड़ी थी और अस्पताल में मौत हो चुकी है सागर में धरनास्थल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में मौत होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। मामले की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। धरनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जैसे ही मृतिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो का जनाजा निकला तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जनाजा धरनास्थल पर लाने का बोला। लेकिन पुलिस ने नहीं लाने दिया।

धरने के दौरान मृत आंगनवाड़ी

धरने पर बैठीं महिलाओं ने जनाजा देख अपनी साथी शहनाज बानो के आखिरी दर्शन करने के लिए दौड़ लगा दी। स्थितियों को देख पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा, लेकिन वे मानी नहीं। जिसके बाद उन्हें रास्ते में दोबारा रोका गया। जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुुई। इसी बीच पुलिस ने जनाजे को आगे निकाल दिया। मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सांत्वना देते हुए शांत कराया।

संघ की संभागीय अध्यक्ष लीला शर्मा ने अधिकारियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुपरवाइजर रजनी बारोलिया ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शहनाज बानो को कार्यालय बुलाया था। जहां सेवा समाप्ति का नोटिस दिया और उसे धमकाया था। तभी से शहनाज की तबीयत खराब थी। धरनास्थल पर तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शहनाज की मौत हो गई। उन्होंने कहा सुपरवाइजर रजनी बारोलिया को निलंबित किया जाना चाहिए।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!