अम्बेडकर नगरआंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्री प्राईमरी न्यूज़

50 लाख की लागत से हर केंद्र पर बनेंगे चार चार लर्निंग कॉर्नर

आंगनवाड़ी न्यूज

अंबेडकरनगर जिले मे 697 प्राथमिक विद्यालय परिसरों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 70 हजार बच्चों को प्री प्राईमरी शिक्षा के तहत शिक्षित किया जाएगा। इसके लिए हर आंगनवाड़ी केंद्र पर चार-चार लर्निंग कॉर्नर बनाए जाएंगे।

केन्द्रो को लर्निंग कॉर्नर में बदलने मे 50 लाख रुपये से अधिक की लागत आने की उम्मीद है। लर्निंग कॉर्नर मे बच्चों को से स्थापित होने वाले खेलकूद सामग्रियों व स्मार्ट क्लास के माध्यम से सरल भाषा में शिक्षा दी जाएगी।

केंद सरकार की नयी शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो के 3 वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों का लर्निंग कोर्नर के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी । पोषाहार और खेलकूद सामग्रियों व स्मार्ट क्लास के माध्यम से अलग-अलग सरल भाषा में शिक्षा देने से बच्चों की आंगनवाड़ी केन्द्रो पर संख्या बढ़ रही है।

बच्चो की बढ़ती संख्या और केन्द्रो पर बढ़ते संसाधनो से अभिभावक भी रुचि ले रहे है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के तहत ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जो परिषदीय विद्यालय के परिसर में चल रहे हैं उन केन्द्रो मे शासन ने चार-चार लर्निंग कॉर्नर बनाए जाने का निर्णय लिया है।

आंगनवाड़ी से जुड़ी हर नयी खबर के लिए हमसे जुड़े

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े क्लिक करे
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े क्लिक करे

वर्तमान समय मे जिले में 2551 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिनमे 697 आंगनबाड़ी केंद्र परिषदीय विद्यालय परिसर में संचालित हैं।

को लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रो मे लगभग 70 हजार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए चार-चार लर्निंग कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे। लर्निंग कॉर्नर स्थापित करने के लिए हर विद्यालय को आठ हजार 110 रुपये का बजट भी आ चुका हैं।

बीएसए कार्यालय की रिपोर्ट की माने तो केन्द्रो के लर्निंग कॉर्नर में आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी चयन की गयी पांच सदस्यीय टीम द्वारा की जाएगी।

इन लर्निंग कॉर्नर केन्द्रो में खेलकूद के सामान, स्मार्ट क्लास, जानवरों, चिड़ियों, फूलों व फलों की आकृति युक्त कैलेंडर के साथ साथ अन्य शिक्षा सामग्रियां उपलब्ध होंगी। इनके माध्यम से केन्द्रो के बच्चों को सरल भाषा में शिक्षा दी जाएगी।

ये भी पढे …….बूथ पर महिलाओ की पहचान करेंगी आंगनवाड़ी,पुलिस के साथ प्रशिक्षण

ये भी पढे ……मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles