विरोध,प्रदर्शन

8 मार्च को देश की आंगनवाड़ी ट्वीट कैसे करेंगी

*पूरे भारत की आंगनवाड़ी वर्करो का ट्वीटर द्वारा केंद्र और राज्य सरकारो को घेरने के संबंध में* 


कल सोशल मीडिया द्वारा एक पोस्ट एक ट्रेंड एक मांग रखते हुए सोशल मीडिया द्वारा  देश भर की आंगनवाड़ी वर्करो से ट्वीटर पर एक मैसज द्वारा मांग रखने के लिए समर्थन मांगा गया था जिसमे बहुत बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्करो  का समर्थन प्राप्त हुआ है इसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते है और आशा करते है कि समय समय पर इस तरह सरकार तक अपनी मांग रखने की मुहिम चलाते रहेंगे

जैसे कि आप सभी जानते है कि देश की आंगनवाड़ी वर्करो की स्थित बहुत ही दयनीय है मूलभूत समस्याओं से लेकर मानदेय की स्थिति बहुत ही खराब है निचले स्तर के अधिकारियों से लेकर आला अधिकारियों तक द्वारा आंगनवाड़ी वर्करो का शोषण होता रहा है जिसमे पिछले कुछ दिनों पूर्व सांसदों ने भी लोकसभा में भ्रष्टाचार व शोषण को रोकने की मांग उठाई थी लेकिन समस्या इतनी पुरानी है कि आसानी से कम समय मे समाप्त नही होगी क्योकि आंगनवाड़ी का केंद्र व राज्य सरकार की नजर में कोई वजूद या अस्तित्व नही है

आंगनवाड़ी से जुड़ी समस्त  न्यूज के लिए  नीचे दिए गए लिंक द्वारा आप हमसे फेसबुक ग्रुप द्वारा जुड़ सकते है 

Fecebook group link

अतः आप सभी आंगनवाड़ी परिवार से निवेदन किया जाता है कि 8 मार्च महिला दिवस पर एक दिन एक ट्रेंड को सफल बनाते हुए अधिक से अधिक संख्या में ट्वीट करना है लेकिन ध्यान रहे ये ट्वीट एक दिन में एक समयावधि में होना है जिसकी सूचना आपको सोशल मीडिया द्वारा दे दी जायेगी  जो लोग नही जानते है उनकी आपकीं जानकारी के लिए बताते है कि अगर एक दिन ,एक ट्रेंड, एक निश्चित समय पर अगर हजारो लोग ट्वीट करते है तो ट्वीटर उस शब्द को ट्रेनिंड में ला देता है और उस ट्रेंडिंग शब्दो को देश की सभी मीडिया देखती है क्योंकि टीवी चैनल और न्यूज पेपर ट्वीटर पर ट्रेडिंग शब्दों को ही मुख्य प्रचार प्रसार करती है

वर्तमान समय मे आंगनवाड़ी या उसके परिवारजन किसी न किया सोशल मीडिया का उपयोग करते है इसीलिए आप सभी से निवेदन है कि  इस मैसज को सभी   राज्य की सभी जनपद की प्रत्येक आंगनवाड़ी पर ये सूचना प्राप्त हो जाये इस मुहिम में आंगनवाड़ी या उनके परिवजन इस सहभागिता करे और सरकार तक अपनी मांग को पहुँचाने की इस मुहिम को सफल बनाए

                   ट्वीट कैसे करना है

सबसे पहले आप  प्ले स्टोर से ट्वीटर डाऊनलोड कर ले फिर मोबाइल या ईमेल आई डी द्वारा लॉगिन करके अपना अकॉउंट बना ले ये एप्लिकेशन ज्यादा बड़ी नही है अगर आई डी बनाने में प्रॉब्लम हो तो गूगल या यूट्यूब द्वारा मदद ले सकते है अगर मोबाइल में स्पेस न हो तो एक दिन के लिए अन्य एप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर ले आई डी बनाने के बाद आप  मुख्यतः  pmo office ,pm नरेंद्र मोदी ,स्मृति ईरानी,अपने मुख्यमंत्री अपने राज्य की बाल विकास पुष्टाहार विभागीय मंत्री को फॉलो करें

8 मार्च को निश्चित समय मे आपको सबसे पहले सबसे पहले चार लोगों को टैग करना है 

@pmnodi

@smaritiirani

@अपने राज्य के मुख्यमंत्री

@अपने राज्य की विभागीय मंत्री

इसके बाद आप जो चाहे उन्हें भी@लगाते हुए टैग कर सकते है जैसे मिशन शक्ति,पोषण अभियान, महिलाकल्याण अपने डीपीओ सांसद,विधायक ,डीएम विपक्ष के मंत्री,मीडिया या अन्य लोग

अब आप मैसज में  इस लाइन को कॉपी करके पेस्ट करे या हेश लगाते हुए इन् शब्दो को लिखे👇👇

#Increase_the_salary_of_Anganwadi_make_state_employees

ध्यान रहे कि अगर सभी लोग अलग ,अलग शब्दो को हैश टैग करेंगे तो वो ट्रेंड नही होगा जिसके कोई औचित्य नही और सारी मेहनत बेकार हो जाएगी हेश टैग में इन लाइनों का प्रयोग करने के बाद आप अपनी तरफ से कुछ भी सीमित शब्दो मे अपनी समस्या लिख सकते है

ये मुहिम एक देश एक आंगनवाड़ी के आधार पर चलाई जाएगी जिसमें कोई संगठन कोई नेता का नाम नही होगा ये सिर्फ एक देश एक आंगनवाड़ी का नारा होगा *सैलरी बढ़ाओ आंगनवाड़ी कोराज्य कर्मचारी घोषित करो*

इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आपको घर बैठे सिर्फ एक मैसज करना है आप हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ समय व्यतीत करते होंगे इसीलिए अपनी समस्याओं के लिए एक मैसज का समय जरूर निकाले 

देश में 10 लाख से ज्यादा आंगनवाड़ी परिवार है अगर इनमें एक लाख आंगनवाड़ी वर्करो द्वारा भी मैसज किया गया तो यकीन मानिए सोशल मीडिया में आंगनवाड़ी नाम का नया ट्रेंड स्थापित होगा ट्वीटर की ट्रेडिंग में आंगनवाड़ी नाम नया उभर कर आयेगा पूरी मीडिया में इसकी चर्चाएं होंगी और सरकार इस मुद्दे पर सोचने को विवश होगी 

इस मुहिम के लिए हम सभी आंगनवाड़ी उनके परिवजन सहयोगी से निवेदन करते है कि इस सूचना को सभी लोगो तक पहुचाये

इस मुहिम के लिए में अपने सभी सोशल मीडिया सहयोगियों जैसे फेसबुक ग्रुप,व्हाट्सएप ग्रुप  एडमिन,सभी आंगनवाड़ी यूटुबर से भी अनुरोध करना चाहता हु कि इस मैसज को अपनी वीडियो ,पोस्ट द्वारा सभी राज्यो में पहुचाये और आंगनवाड़ी की एक नए रुप मे क्रांति के प्रतिभागी बने

एक देश एक आंगनवाड़ी के नारे के साथ अपने सभी आंगनवाड़ी परिवार से 8 मार्च के लिए तैयार रहने के लिए शुभकामनाएं

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!