आंगनवाडी केन्द्रों की गतिविधियाडाटा फीडिंग
आंगनवाडी डाटा फीड केसे करे
*आंगनवाड़ी वर्कर ऑनलाइन डाटा फीड करते समय इन विषयों पर ध्यान जरूर दे*
अब आंगनवाड़ी वर्कर को ऑनलाइन डाटा ही फीड करना होगा
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप साइट पर जा सकते है
https://icds-wcd.nic.in/login.aspx
यूजर id में अपने जिले का नाम डाले
पासवर्ड में भी अपने जिले का नाम डाले
1. आंगनवाड़ी का नाम ,केंद्र का नाम,शहरी या ग्रामीण, केंद्र का पूरा पता
2. आंगनवाड़ी का 11 अंको का कोड,मोबाइल नंबर,रेगुलर(कार्यकत्री) या मिनी
3. आंगनबाड़ी का आधार कार्ड नंबर
4. डाटा सेव होने के बाद सिर्फ एक बार ही राजेस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा जो आपको हमेशा के लिए सुरक्षित रखना होगा क्योकि इसी ओटीपी (पासवर्ड) से आप सुरक्षित किये रिकॉर्ड में संशोधन कर सकते है
5. गर्भवती व धात्री महिलाओं व अन्य लाभार्थियों का रेकॉर्ड सिर्फ एक ही पेज पर प्रदर्शित होगा