सर्वे करने पहुँची ANM का रजिस्टर फाड़ा, मोबाइल तोड़ा भाग कर जान बचाई
corona fighters के नाम से जंहा सरकार स्वास्थ्य विभाग की आशा ,ANM की तारीफ कर रही है वंही इन कर्मचारियों की सर्वे के नाम पर फजीहत हो रही है सरकारी निर्देशो के अनुसार इन कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्रों में जमाती की खोज, संक्रमित लोगो की पहचान आदि के लिए सर्वे के लिए जाना पड़ता है लेकिन वंहा के कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से गाली गलौच ,धमकी ,मानसिक प्रताड़ना ,स्टेसनरी रिकॉर्ड को फाड़ना ,मोबाइल का नुकसान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन की तरफ से इनको कोई सुरक्षा मुहैया नही मिलती है
आप इस न्यूज़ को aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है आंगनवाड़ी से संबंधित न्यूज़ को अपडेट करने के लिए आप बाई और दिए गए घंटी के बटन को दबाकर सब्सक्राइब करे
बरेली:- जनपद के फरीदनगर क्षेत्र में मोहल्ले ऊंचा में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सर्वे करने पहुँची ANM मधु चंद्रा को असामाजिक तत्त्वों का सामना करना पड़ा प्रशासन ने मोहल्ला ऊंचा में कुछ लोगो के कोरोना से संक्रमित के शक में स्वास्थ्य विभाग की और एं एन एम की टीम को सर्वे के लिए भेजा था जब मधु मोहल्ले की हसीन खां के घर पर सर्वे कर रही थी वंहा पर 20 से 25 लोगों की भीड़ पहुँच गई और गाली गलौच करने लगी
मधु द्वारा विरोध करने पर कुछ लोगो ने सर्वे रजिस्टर छीनकर फाड़ दिया और दबंग लोग बदसलूकी करने लगे अपनी जान का खतरा देख मधु को वंहा से भागना पड़ा लेकिन लेकिन दबंग लोगो ने पीछा कर मधु का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया ए एन एम अपनी जान बचाकर सरकारी अस्पताल पहुँची और सी एच सी अधीक्षक डॉ बासित अली को पूर्ण जानकारी दी
इसके बाद DOCTOR बासित अली ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस को सूचित किया और पुलिस बल की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे लेकिन तब तक दबंगई फरार हो चुके थे
अब आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते है हमारी नई न्यूज़ सबसे पहले पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
https://twitter.com/aanganwadiup?s=08
मधु चंद्रा की और से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ए एस पी फरीदपुर अभिमन्यु मांगलिक ने बताया है कि ए एन एम मधु चंद्रा से बदसलूकी,अभद्रता करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इनको चिन्हित करने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है और आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी
ए एन एम मधु चंद्रा के साथ हुई बदसलूकी की घटना मिलते है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव अपने तमाम पदाधिकारियों समेत सरकारी अस्पताल पहुच गए और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस से कहा गया कि यदि इन दबंगों की गिरफ्तारी दो दिन में नही होती है तो सविंदा कर्मी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे
सरकारी अस्पताल पहुँची मधु चंद्रा ने दहाड़ मारकर रोते हुए बताया कि भीड़ को देखकर वो सहम गए थी और भागते भागते ही अस्पताल पहुँची थी तब अधीक्षक डॉ बासित अली ने ढाढस बंधाते हुए सांत्वना दी और और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा दिया और पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचे
जमुई:- अलीगंज प्रखंड के नोनी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सेविका विद्या कुमारी को बाहर से आये शक्स की सूचना देना भारी पड़ गया सूचना देने की एवज में उस शक्स के रिश्तेदारों ने आंगनबाड़ी वर्कर के घर पर धावा बोल दिया और ईंट पत्थर बरसा दिए जिससे विद्यावती के पति समेत दो लोग को चोट आई है
आप इस न्यूज़ को aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है आंगनवाड़ी से संबंधित न्यूज़ को अपडेट करने के लिए आप बाई और दिए गए घंटी के बटन को दबाकर सब्सक्राइब करे
गुरुवार की दोपहर नोनी गांव निवासी गौतम कुमार के यहां एक रिश्तेदार सूरत से भागकर आया था। इसकी सूचना सेविका द्वारा सीडीपीओ को दी गई थी। सीडीपीओ ने स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद प्रवासी को खोजने पुलिस नोनी गांव पहुंची लेकिन पुलिस आने की भनक लगते ही प्रवासी के रिश्तेदारों ने उसे भगा दिया। पुलिस के गांव से लौटते ही प्रवासी के रिश्तेदारों ने सेविका के घर पर धावा बोल गाली-गलौज करने के साथ ईंट-पत्थर बरसा दिया। इस घटना में सेविका के पति श्रवण सिंह तथा देवर सुधांशु कुमार जख्मी हो गए। सेविका ने बताया कि घटना की सूचना सीडीपीओ, डीपीओ से लेकर डीएम-एसपी तक को दी गई है लेकिन अभी तक किसी ने संज्ञान नहीं लिया है। साथ ही बताया कि उसके घर पर ईंट-पत्थर चलाने वाले लोग दबंग हैं। वे लोग मेरे परिवार को खतरा पहुंचा सकते हैं।