बढ़ती गर्मी के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों मे हुआ 25 दिनो का अवकाश घोषित
आंगनवाड़ी न्यूज
मऊ बाल विकास विभाग ने भीषण गर्मी के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चो का अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध मे जिले के डीपीओ ने आदेश जारी कर दिया है।
वर्तमान समय मे यूपी मे भीषण गर्मी के चलते लू का प्रकोप जारी है।जिससे स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चो को बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा 20 मई से 25 जून तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए है।
जिले मे प्राथमिक स्कूल के परिसर मे भी आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के अवकाश के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन मे भी समस्या आ सकती है। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चे बहुत छोटे होते है। जिनको बीमार होने की आंशका ज्यादा होती है।
जिले के डीएम द्वारा 17 मई को गर्मी और तेज धूप के कारण 25 जून तक स्कूल बंद करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए है। इसी क्रम में डीपीओ द्वारा भी जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 25 जून तक बंद रहेंगे।
इस आदेशानुसार आंगनवाड़ी केंद्रों मे पढ़ने वाले सिर्फ बच्चो का अवकाश घोषित किया गया है। आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कार्यकत्री और सहायिका ,राशन वितरण,ग्रह भ्रमण आदि कार्य करती रहेंगी। साथ ही पोषण ट्रेकर पर फीडिंग ,टीकाकरण जैसे कार्य संपादित होते रहेंगे।