बाहर से आये लोगो की सूचना देना पड़ा महँगा ,आशा बहु को पीटा
सरकार के निर्देश अनुसार 21 दिन के लॉक डाउन के चलते बाहर से आये लोगो की सूचना का जिम्मा सरकार ने आशा बहुओं को दिया थे लेकिन अब बाहर से आये लोगो की सूचना देना इन वर्करों को महंगा पड़ रहा है आंगनवाड़ी, आशा के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही है
बाराबंकी-: उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जनपद के दरियाबाद में corona के चलते लॉक डाउन होने के कारण प्रशासन द्वारा अन्य राज्य व जिलो से आये लोगो की सूचना एकत्रित करने व इनकी सूचना प्रशासन को देने का कार्य आशा बहुओं को दिया गया था लेकिन इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेलमा में 26 मार्च को गोंडा से आये एक व्यक्ति और दिल्ली से आये तीन व्यक्ति की सूचना आशा विनोदनी गुप्ता ,नीलम द्वारा स्थानीय कोतवाली व सी एच सी केंद्र को दी गई थी जिसके कारण इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना था लेकिन सूचना देने के कारण ये लोग नाराज हो गए और इन लोगो ने आशा बहु व सहकर्मी प्रदीप व अश्विनी की पिटाई कर दी पीड़ित आशा ने मारपीट करने वालो के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है पुलिस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जांच कर रही है
बाहर से आये लोगो के नाम राजनाथ,मुकेश,विवेक,विशाल के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है थाना प्रभारी शिवाजी सिंह ने कहा है कि टीम ने दो लोगो की जांच की थी उसके बाद मारपीट की घटना हुई थी पूरे मामले की जांच करके कार्यवाही की जायेगी
corona बीमारी के चलते लॉक डाउन होने के कारण आंगनवाड़ी घर घर जाकर पोषाहार वितरण करेंगी इसके चलते वर्करों को विषम परिस्थितियों में ध्यान रखने के लिए कहा गया है
आंगनवाड़ी वर्कर घर घर जाकर बाहर से आवाज लगायेगी लाभार्थियों को घर से बाहर निकलकर पैकेट लेने के लिए कहा गया है आंगनवाड़ी वर्कर लाभार्थियों के घरों के दरवाजे, कुंडी को न छूने के निर्देश दिए गए है लाभार्थियों को पैकेट देने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने के लिए भी कहा गया है
lockdown के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों के बंद होने के कारण अतिकुपोषित,कुपोषित बच्चे गर्भवती धात्री महिलाओं के न आने के कारण आंगनवाड़ी वर्करों को लाभार्थियों के घर पर ही पोषाहार वितरण करने का निर्देश बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग द्वारा दिया गया है
जनपद बाराबंकी में पोषाहार वितरण के लिए आंगनवाड़ी वर्करों को निर्धारित तिथियों को ही करना है
आंगनवाड़ी वर्कर शासन द्वारा निर्धारित 7,10,13,16,20,22 अप्रैल को अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लाभार्थियों के घर पर ही पोषाहार का वितरण करेंगी