कीड़े और बदबू वाले पोषाहार को आंगनवाड़ी ने वापस लौटाया,मुकदमा होगा दर्ज
बाराबंकी जिले मे संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले पोषाहार के नाम पर घटिया व सड़े हुए राशन की आपूर्ति की जा रही है। पिछले कई दिनों से राशन की आपूर्ति करने वाले वाहनों से आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पहुची पंजीरी और दलिया मे कीड़े होने से बदबू आ रही है।
जिसके कारण बहुत सी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इस पोषाहार को लेने से मना कर दिया है। जबकि कई स्थानों के आंगनवाड़ी केन्द्रो पर आपूर्ति करने वाले वाहन चालकों ने जबरन राशन को उतार दिया जिसके कारण आंगबाड़ी कार्यकत्रियों ने नाराजगी जताई है।
जिले के निन्दुरा ब्लाक ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा इस पोषाहार को तैयार किया जाता है। इसके बाद ठेकेदार द्वारा इस पोषाहार को वाहनों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो पर आपूर्ति किया जाता है। आंगनवाड़ी वर्करो का कहना है कि इस बार जो राशन आया है उस राशन मे कीड़े होने के कारण बदबू आ रही है।
ब्लॉक के मुनीमपुर बरतारा आंगनबाड़ी केंद्र पर दलिया व पंजीरी लेकर पहुचे वाहन पर पहले से ही सतर्क आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री ज्ञानवती ने पोषाहार को चेक कराने को कहा। चेक करने पर जब उन्होंने दलिया व पंजीरी के पैकेट को खोला तो दलिया में घुन लगा हुआ था। जबकि पंजीरी भींगकर जम गई थी और उसमें कीड़े लगने के कारण बदबू आ रही थी।
खराब राशन को देखकर ज्ञानवती ने राशन लेने से मना कर दिया लेकिन अन्य कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ड्राइवर जबर्दस्ती राशन को उतार कर चला गया। इस बारे मे उन केन्द्रो की कार्यकत्री ने राशन वितरण करने से मना कर दिया है।
एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता साहू का कहना है कि जब पिकअप गाड़ी से राशन आया था तो उसने उतरने से पहले को राशन को चेक किया था तो उस राशन मे बदबू आ रही थी जिसकी वजह से उसने राशन को प्राप्त नहीं किया। एक अन्य आंगनवाड़ी नीतू मौर्य ने बताया कि दो दिन पहले गाड़ी वाले को भींगा व सड़ा दलिया होने के कारण उसे वापस कर दिया था।
इस सम्बंध मे ब्लॉक के सीडीपीओ ए के पाण्डेय का कहना है कि जुलाई माह में बने दलिया और पंजीरी की शिकायत आ रही है। पंजीरी भींगकर जमने और दलिया के सड़ने के कारण बदबू आ रही है। इसको देखते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रो पर खराब पोषाहार की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। अगर कोई वाहन चालक जबर्दस्ती राशन उतारता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।