आंगनवाड़ी न्यूज़गोंडा

आंगनवाड़ी हत्याकांड मे कोटेदार संदिग्ध,पुलिस जांच मे जुटी

आंगनवाड़ी न्यूज

गोंडा जिले मे मजरा रामगढ़िया की आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रमिला देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने अब गांव की ही एक महिला को उठाया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर सबूत जुटाने मे लगी है। शनिवार सुबह गांव के बगल एक बाग में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। हत्या के तार गांव से ही जुड़े होने के कारण गांव में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

अवगत हो कि जिले की कोतवाली इटियाथोक के ग्राम मजरा रामगढ़िया के कोटेदार देव प्रकाश तिवारी की पत्नी प्रमिला देवी उम्र 40 की गांव के गन्ने खेत में शव मिलने से अफरा तफरी मच गयी थी। गन्ने के खेत में मिले शव को प्रमिला देवी के परिवार के लोग इलाज के लिए गोंडा ले गए लेकिन रास्ते में प्रमिला देवी की मौत हो गई।

आंगनवाड़ी के पति देव प्रकाश तिवारी का कहना है कि मेरी पत्नी प्रमिला देवी गुरुवार की दोपहर शौच के लिए घर के बगल गन्ने के खेत में गई देर शाम तक जब वह घर नही लौटी तो परिवार के लोगो ने ढूंढना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद घर से पांच सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में प्रमिला देवी की लाश मिली।

गुरुवार को आरोपी आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रमिला देवी की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में छोड़कर फरार हो गए थे। इस मामले में पति देव कुमार तिवारी की तहरीर पर कोतवाली इटियाथोक पुलिस ने गांव के दिलीप कुमार, राम मुनीजर और दुरपता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था । इसके बाद पुलिस दो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।

शुक्रवार की देर शाम मृतका प्रमिला देवी का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक निवास पहुंचा। परिजनों ने शनिवार की सुबह गांव से दूर स्थिति एक बाग में मृतका प्रमिला देवी का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक दुर्गविजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। वही गांव में सुरक्षा के तहत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

प्रमिला देवी के पति देव कुमार तिवारी ने कोतवाली इटियाथोक में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के कोटे के आवंटन को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था । गांव में कई बार अधिकारियों की मौजूदगी में कोटे के आवंटन को लेकर खुली बैठक में यही तीन लोग आरोप प्रत्यारोप करते थे। इन तीनों लोगों ने एक जुट होकर मेरी पत्नी की हत्या की है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रमिला देवी की हत्या के खुलासे को लेकर मृतका प्रमिला देवी, पति देव कुमार तिवारी सहित अन्य लोगों के मोबाइल को सर्विलसिंस पर लगाकर पुलिस काल डिटेल पर ध्यान दे रही है। इटियाथोक पुलिस द्वारा इंडियन बैंक शाखा से सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles