आंगनवाड़ी न्यूज़कोशाम्भी

आंगनवाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष और सीडीपीओ के बीच जमकर बवाल, सीडीपीओ के खिलाफ जांच शुरू

आंगनवाड़ी न्यूज

कोशाम्भी जिले के सरसवां ब्लॉक कार्यालय परिसर में प्रभारी सीडीपीओ और महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष माया सिंह के बीच जमकर बवाल हुआ। माया सिंह ने सीडीपीओ सुशील कुमार पर मानहानि और धमकी देने का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत जिले के सीडीओ से की है।

मुख्य विकास अधिकारी को दी गयी लिखित शिकायत के अनुसार जिलाध्यक्ष माया सिंह बुधवार को जिले के सरसवां के अलवारा गाँव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अंत्येष्टि में शामिल होने गई थीं। वहा से वापस लौटते समय दोपहर लगभग दो बजे सरसवां ब्लॉक परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच शोक सभा करने पहुंचीं।

वहां पर मौजूद प्रभारी सीडीपीओ सुशील कुमार उन्हें देखते ही भड़क गए। और उन्होंने अभद्रता करते हुए तमाम तरह के व्यक्तिगत लांछन लगाना शुरू कर दिया। साथ ही एससी-एसटी के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए वाद विवाद, गाली-गलौज करने के साथ ही उनके ऊपर हमला करने का भी प्रयास किया। इससे एक जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ साथ एक महिला होने के नाते उनके सम्मान को ठेस पहुंची हैं।

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष माया सिंह का कहना है कि सरसवां ब्लॉक के प्रभारी सीडीपीओ सुशील कुमार ने गाली-गलौज करते हुए उनसे अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए बात की जब उन्होने इसका विरोध किया तो उन पर जानलेवा हमला करने का प्रयास भी किया।

संघ की अध्यक्ष ने इस मामले की शिकायत जिले के प्रभारी सीडीओ सुखराज बंधु से की है। इस संबंध मे प्रभारी सीडीओ ने विभागीय टीम गठित कर इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सरसंवा में हुई पटना को लेकर शिकायती पत्र मिला है।प्रकरण की जांच के लिए प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बंधु ने कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। गठित जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे मोबाइल पर बात नहीं हो सकी है। सुशील कुमार से बात करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles