महिला दिवस पर ए एन एम होंगी मुख्य अतिथि, 81आंगनवाड़ी केंद्र मिले बंद कटेगा मानदेय
8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाए जाने के क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने नारी सशक्तिकरण अभियान को हकीकत में बदलने पर जोर दिया है इसके लिए पी एच सी केंद्रों पर लगने वाले रविवार को आरोग्य मेले में ए एन एम को मुख्य अतिथि के रूप में रखा जायेगा
शासन ने आंकड़े के आधार पर स्वीकार किया है कि जब भारत की जनसंख्या में लगभग आधी भागीदारी महिलाओ की है तो महिलाओं को सम्मान से क्यो वंचित रखा जा सकता है इसीलिए शासन ने आदेश जारी करते हुए रविवार को होने वाले आरोग्य मेले में मुख्य अतिथि के रूप में महिला कर्मी को ही नियुक्त किया गया है
इन आरोग्य मेले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े आशा,नर्स,आंगनवाड़ी वर्कर व अन्य सविंदा कर्मियों के स्टॉल लगाए जाते है इन स्टॉल द्वारा किशोरियों को हाई जिन माहवारी ,निजी स्वच्छता के बारे में जागरूकता के टिप्स दिए जाते है व महिलाओ को नारी पोषण,घरेलू भेदभाव,और स्वछता की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है मेले में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, घर मे प्रसूति,स्तनपान, परिवार नियोजन,पोषण के लिए उचित आहार के लिए जागरूक किया जाता है
आप इस न्यूज़ को aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है हमारी आने वाली लेटेस्ट न्यूज़ को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए बाई और दिए गए घंटी के बटन को दबाकर सब्स्क्राइब करे
पीलीभीत में फिर मिले आंगनवाड़ी केंद्र बन्द, मानदेय काटने के आदेश जारी भविष्य के लिए दी गई चेतावनी ,दुबारा बन्द मिले तो सीधा बर्खास्त किया जाएगा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा गठित टीम आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुँची लेकिन जिले में बहुत बड़ी तादाद में आंगनवाड़ी केंद्रों के बंद मिलने से हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य टीम ने इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेज दी है रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय काटने के आदेश जारी कर दिए है
विभाग की और से 81 आंगनवाड़ी को नोटिस जारी करते हुए सात दिन का समय दिया गया था लेकिन किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने नोटिस का कोई जवाब नही दिया जिसके कारण विभाग ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी (dpo) ने सभी का एक दिन का मानदेय काटने का आदेश जारी किया है और सभी कार्यकत्रियों को सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर आंगनवाड़ी बिना किसी पूर्व सूचना के केंद्र बन्द पाए जाते है तो उन आंगनवाड़ी की सेवा समाप्त की जायेंगी
जनपद पीलीभीत में बंद मिले आंगनवाड़ी केंद्रों में बरखेड़ा के चार, बीसलपुर का एक,बिलसंडा के चार,ललौरीखेड़ा के आठ, पूरनपुर के 20 आंगनवाड़ी केंद्र और सबसे ज्यादा मरौरी के 44 आंगनवाड़ी केंद्र बन्द मिले है इन सभी केंद्रों पर नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के एक दिन का मानदेय काटा गया है व सख्त लहजे में चेतावनी दी गई है कि अगर भविष्य में आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिला तो बिना किसी सूचना के सेवा समाप्त की जाएंगी