समूह की महिला कर रही पोषाहार की चोरी ,कौशाम्बी में आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन शुरू
मैनपुरी में जल्द मिल सकते है आंगनवाडी वर्करो को स्मार्ट फोन
मैनपुरी जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य ने बताया कि शासन से विभाग को स्मार्टफोन उपलब्ध हो गए हैं। जल्द ही कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। स्मार्टफोन से कार्यकत्रियां विभागीय कार्य ऑनलाइन करेंगी। 1767 कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं। स्मार्टफोन मिलने से कार्यकत्रियां हाईटेक हो जाएंगी। डी पी ओ ने बताया कि पुष्टाहार वितरण भी उनके द्वारा किया जाता है। कार्यकत्रियों पर कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों का डाटा रखने की जिम्मेदारी होती है ऐसे में स्मार्टफोन कार्यकत्रियों के लिए बेहद जरूरी है। कार्यकत्रियां कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की फोटो खींचकर अपने पास सुरक्षित रख सकेंगी। इसके अलावा गोदभराई, वजन दिवस, अन्नप्रासन दिवस आदि कार्यक्रमों की फोटो भी ऑनलाइन अपलोड की जा सकेंगी।
आंगनबाड़ी के लंबित भुगतान को लेकर प्रदर्शन
जनपद एटा में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की शोषणवादी नीति के विरुद्ध आवाज बुलंद की है। जिलाध्यक्ष मीना शर्मा ने सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें विभागीय स्वास्थ योजनाओं में नोडल आफीसर, डीआईओ की भुगतान न करने की बात कही गई है। जिससे आंगनबाड़ियों को योजना धनराशि नहीं दी गई है।
जिलाध्यक्ष मीना ने ज्ञापन में बताया है कि विभागीय कामकाज के अतिरिक्त आंगनबाड़ी स्वास्थ विभाग के कार्यकर्मों में डयूटी कर रही हैं। जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, दवाई वितरण, कृमि दिवस, दस्त पखवाड़ा, ट्रिपल बैठकों में प्रतिभाग, संचारी रोग सर्वे कर सहयोग कर रही हैं। इन योजनाओं के प्रभारी, नोडल अधिकारी आंगनबाड़ियों के प्रति उपेक्षात्मक नीति अपनाए हुए है। परिणामस्वरूप इन योजनाओं में आई धनराशि का भुगतान नही कर रहे। इन अधिकांश योजनाओं के नोडल डीआईओ हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड वैक्सीनेशन में डयूटी करने वाले कर्मियों को 300 प्रति व्यक्ति के हिसाब से इंसेटिव आया। एटा शहर सहित जिलेभर में यह धनराशि नही दी गई। इसी तरह पोलियो अभियान में डयूटी करने की धनराशि न देने के मामले सामने आए हैं। रूटीन टीकाकरण, विशेष टीकाकरण अभियान में भी कोई भुगतान नही किया जा रहा। वर्ष 2018-19 में रोटा वायरस वैक्सीन कार्यक्रम का प्रशिक्षण भत्ता अभी तक लंबित है। इसके भत्ते के भुगतान के लिए खाता नम्बर डिटेल ली गई। पर अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इसी तरह ट्रिपल ए मीटिंग्स, कृमि दिवस अभियान, सर्वे अभियान, कोविड अभियान के भुगतान लंबित हैं। लंबित भुगतान को जल्द दिलाने की मांग की गई।
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष ने दो टूक कहा है कि यदि लंबित भुगतानों के लिये जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंगनबाड़ी संबंधि अधिकारियों का घेराव करेगी। सीएमओ डा. उमेश त्रिपाठी ने मामले को दिखवाकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन की प्रति मिशन निदेशक, डीएम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी भेजी गई है।
कुपोषण को जमीनी स्तर पर दूर करने की करे कोशिश
ललितपुर
तालबेहट में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ब्लाक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिस्रयों की पोषण गोष्ठी का शुभारंभ एसडीएम अनिल कुमार द्वारा किया गया हुई। जिसमें अतिकुपोषित बच्चों की पहचान, उनका स्वास्थ्य, व पौष्टिक खानपान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी।
इस आयोजित गोष्ठी में एस डी एम् ने कहा कि पोषण माह के दौरान देश भर में जमीनी स्तर पर पोषण जागरुकता से संबंधित गतिविधियां चलाई जा रही हैं। यह आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एएनएम के माध्यम से गांव-गांव तक प्रचारित होंगी। आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिस्रयों को यहां पौधरोपण व अति कुपोषित बच्चों के संबंध में जो प्रशिक्षण दिया गया, उससे वह अपने लाभार्थियों को जागरुक करेंगी। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपना योगदान देंगी। खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा ने ग्राम पंचायतों के सहयोग से गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों के समीप साफ सफाई करवाने व बीमारीमुक्त करने को कहा।
कुपोषण दूर करने के लिए किये जा रहे सवाल जवाब
फरुखाबाद
फतेहगढ के आफीसर्स क्लब में दूसरे दिन की कार्यशाला में कायमगंज, नवाबगंज, मोहम्मदाबाद और शमसाबाद की कार्यक्त्रिस्रयों ने प्रशिक्षण लिया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने भी कार्यकत्रियो के पोषण स्तर में सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि इसके लिए सभी को टीम भावना से काम करने की जरूरत है। सामुदायिक स्तर पर सेम की पहचान की जाए। इस दौरान पोषण स्तर में सुधार को आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन कार्यकर्त्रियों ने कई प्रकार के सवाल पूछे। इसका समाधान करते हुए कार्यकत्रियो को ब्लाक स्तर पर ग्रुप बनाने की सलाह दी गई जिससे कि कुपोषण के खिलाफ जंग में पूरी तौर पर कामयाबी मिल सके। बच्चों को खाना खिलाते समय किस तरह से सक्रियता रखनी चाहिए इसको लेकर भी अहम जानकारी दी गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने आंगनवाडी वर्करो को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ग्रोथ चार्ट पर वजन का आंकलन करने का तरीका बताया। इसके साथ ही मासिक फालोअप भी करने की जरूरत है। आंगनवाडी को देखना है कि परिणाम किस स्तर पर हैं। प्रतिदिन मशीन की सुई को जांचने और सुई को शून्य पर स्थिर रखने की सलाह दी गयी। विशेष ध्यान दे कि बच्चे का वजन करते वक्त बच्चे के शरीर पर कम से कम कपड़े हों। सर्दी के मौसम में किसी गर्म जगह पर बच्चे का वजन करें। डीपीओ ने बताया कि लंबाई नापने के लिए इंनफेंटोमीटर का इस्तेमाल किया जाता है।
समूह की महिलाये पोषाहार चोरी में दोषी
फतेहपुर
ग्रामीण क्षेत्रों आंगनवाडी केन्द्रों पर वितरण किये जाने वाले पुष्टाहार की आपूर्ति स्वय सहायता समूह की महिलाओ द्वारा की जाती है समूह द्वारा इस वितरण प्रणाली पर शुरू से ही आपत्ति उठाई जा रही थी जंहा एक और आंगनवाड़ी केंद्रों पर रजिस्टर्ड लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप पूर्ण राशन नही मिलता है जिससे आंगनवाड़ी वर्करो और अभिभावकों के बीच मतभेद की घटनाएं बढ़ रही है वंही दूसरी और ग्रामीण क्षेत्रो में ब्लॉक से आंगनवाड़ी केंद्रों तक पुष्टाहार की आपूर्ति के लिए नियुक्त की गई समूह की महिलाओं द्वारा राशन गबन किया जा रहा है
जनपद के विजयीपुर बाल विकास पुष्टाहार की खाद्य सामग्री बच्चों में वितरित न होने पर मामले की जांच की गई तो लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को दोषी पाया गया। राशन हड़पने पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने बीडीओ को कार्रवाई के निर्देशित किया है। ब्लॉक के रारी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के करीब आधा सैकड़ा नौनिहालों को वितरित खाद्यान जैसे रिफाइंड, तेल, चना की दाल, गेहूं आदि खाद्य सामग्री को विजयीपुर ब्लॉक के लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह महेशपुर मठेठा ने प्राप्त तो कर लिया पर आंगनबाड़ी को नहीं उपलब्ध कराया। ग्रामीणों ने शिकायत की तब पूछताछ में आरोपी लक्ष्मी समूह ने खाद्य सामग्री यारी गांव के बाहर बने आंगनबाड़ी से चोरी की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
कौशाम्भी में ऑनलाइन आंगनवाडी भर्ती आवेदन शुरू
आवेदन शुरू होने की तिथि | 17/09/2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 07/10/2021 |
आवेदन करने के लिए क्लिक करे | वेबसाइट लिंक |
आवेदन विज्ञप्ति