Aaganwadi bharti 2022: प्रदेश में नए सिरे से होगी भर्ती,पुराने आवेदन निरस्त
आंगनवाडी न्यूज़
अलीगढ़ गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक में प्राप्त शिकायतों को नियमित रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस बैठक में जिले में 12 नए आंगनबाड़ी केन्द्रों की शासन से स्वीकृति मिल गई है। वर्तमान में जिले में 3039 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा हैं। जिसमे 1763 आंगनवाडी केंद्र प्राथमिक विद्यालयों में बाकी केंद्र निजी भवनों में संचालित किये जाते हैं। शासन की ओर से 12 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इसके लिए आरईएस को नए आंगनवाडी भवन बनाने का जिम्मा दिया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार ने बताया कि 12 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। आंगनवाडी भवनों के निर्माण करने वाली आईजीआरएस में कोई शिकायत और डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं है। जिले के 669 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पंचायत के माध्यम से कुर्सी-मेज की व्यवस्था कराई है।
प्रदेश में नए सिरे से होगी भर्ती,पुराने आवेदन निरस्त
उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आंगनवाडी भर्ती को लेकर स्पस्ट कर दिया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनवाडी भर्ती को जल्द शुरू करने के संकेत देते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं के 20,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अगले छह माह में पूर्ण की जाएगी मुख्यमंत्री के आदेश को संज्ञान में लेते हुए जनपद बरेली शासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 17 सौ आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण तय होने के बाद अब प्रदेश में नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
जनपद में 2857 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं और इन आंगनवाडी केन्द्रों पर 2021 के भर्ती विज्ञापन के अनुसार कार्यकत्री के 263 मिनी आंगनवाडी के 29 और सहायिका के 272 पद रिक्त चल रहे इन्ही रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो और सहायिकाओं की नियुक्ति होनी है।
वर्ष 2021 में उत्तरप्रदेश के जिलो में भर्ती विज्ञापन देखने के लिए क्लिक् करे
पिछले साल उत्तरप्रदेश शासन के आदेश पर इसके लिए 17 सौ रिक्तियां निकाली गई थीं। जिसके लिए जनवरी 2021 में भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था और जिले में भर्ती के लिए सितंबर 2021 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। विभागीय अफसरों की माने तो जिले में इन रिक्तियों के लिए सात हजार से अधिक आवेदन किए गए थे। स्थिति स्पस्ट न होने के कारण आवेदन करने वाली महिलाएं साक्षात्कार की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रही थीं लेकिन इसी बीच आरक्षण तय न होने के कारण शासन के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
डीपीओ दीनानाथ द्विवेदी ने आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं की भर्ती स्थगित किए जाने की पुष्टि की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि इन रिक्तियों पर भर्ती के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण लागू किया जाना है। इसके बाद उसी के मुताबिक रिक्तियां आरक्षित की जाएंगी और फिर नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू होंगी।
2021 भर्ती विज्ञापन के अनुसार जिले में रिक्त पदों की स्थिति , नए भर्ती विज्ञापन में फेरबदल किया जा सकता है