आंगनवाड़ी न्यूज़बलियाभ्रष्टाचार

सीडीपीओ ,सुपरवाइजर और बाबू मिलकर बेच रहे नौनिहालों का पोषाहार

आंगनवाड़ी न्यूज

बलिया जनपद मे शासन द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को कुपोषण दूर करने के लिए दिए जाने वाला राशन को विभागीय अधिकारियों द्वारा बेचा जा रहा है । इससे क्षेत्र के कुपोषित बच्चों की स्थिति खराब हो रही है वहीं जिला प्रशासन भी मौन है।

ग्राम सहूलाई निवासी अजय सिंह ने इस भ्रष्ट्राचार के खिलाफ जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया है। इस पत्र के अनुसार जिले के सोहाव ब्लॉक के सीडीपीओ आंगनवाड़ी केन्द्रो के पंजीकृत बच्चो को मिलने वाली हॉट कूक्ड योजना से वंचित कर रहे है।

Oplus_0

अजय सिंह ने सीडीपीओ अभिषेक राय पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ब्लॉक के परियोजना अधिकारी क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर अपना दबाब बनाए रखते है। ब्लॉक मे हॉट कूक्ड योजना सिर्फ कागजो पर चल रही है। इस योजना के मद मे आने वाला पैसा खुद हड़प कर रहे है। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रो पर मिलने वाला राशन को भी बेचा जा रहा है। आंगनवाड़ी वर्कर अधिकारी के दबाब के चलते कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

सीडीपीओ द्वारा जिले की इस परियोजना मे सरकारी राशन को बेचना और योजना के मद मे आने वाले पैसे को हजम किया जा रहा है। और ये सब जिला कार्यक्रम अधिकारी की निगरानी मे हो रहा है। इतने बड़े स्तर पर भ्रष्ट्राचार होने के बाद भी जिला प्रशासन को खबर न होना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

अजय सिंह द्वारा जिलाधिकारी को दी गयी लिखित शिकायत पत्र के अनुसार स्थानीय सीडीपीओ अभिषेक राय पड़ोसी जिले गाजीपुर के निवासी है। साथ ही स्थानीय सुपरवाईजर शलिनी भी गाजीपुर के निवासी है और कार्यालय के बाबू प्रदीप कुमार भी इन दोनों के साथ मिलकर सरकार राशन को हजम कर रहे है। इस कार्यालय मे इनके द्वारा रखा गया एक निजी व्यक्ति अमित राय आंगनवाड़ी वर्करो से 2000 रुपये की अवैध वसूली करता है।

अमित राय द्वारा आंगनवाड़ी वर्करो से ऑडिट और फीडिंग के नाम पर 200 रुपये प्रति केंद्र लिए जाते है अगर कोई आंगनवाड़ी देने से मना करती है तो उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। आंगनवाड़ी वर्करो को मीटिंग मे बुलाकर उनके मोबाइल भी बंद कराये जाते है। साथ ही आंगनवाड़ी के पर्स भी चेक किये जाते है कही किसी दूसरे मोबाइल से विडियो रिकॉर्डिंग न कर सके।

Oplu

समाज सेवी अजय सिंह द्वारा इस प्रकरण की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल पर भी की गयी है लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कागजो पर इस शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। इस निस्तारण रिपोर्ट मे डीपीओ द्वारा सीडीपीओ अभिषेक राय के खिलाफ कोई जांच ही नहीं होने दी है।

इस सम्बंध मे अजय सिंह ने कहा है कि इस प्रकरण की जांच अन्य विभाग के अधिकारी से कराई जाये क्योंकि विभागीय अधिकारी सबूतो को छिपाकर गलत और फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण करते है। जिले मे हो रहे राशन के भ्रष्ट्राचार मे ऊपरी अधिकारी से लेकर बाबू और मुख्य सेविका भी शामिल है।

जिला अधिकारी और जनसुनवाई पोर्टल पर की गयी शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पत्र करते हुए सीडीपीओ अभिषेक राय को तलब किया है। सूत्रो की माने तो निजी व्यक्ति अमित राय सीडीपीओ के रिसतेदार है इसीलिए इसके खिलाफ जांच ईमानदारी से होना मुश्किल है।

देखा जाये तो जिले के डीपीओ भी पिछले 15 वर्षो से नियमो को दरकिनार करते हुए एक जिले मे काबिज है। डीपीओ कृष्ण मुरारी पांडे द्वारा एक सीडीपीओ की जांच के लिए दूसरे सीडीपीओ को नियुक्त किया जाता है। जोकि जांच के लिए बड़ा विषय है। जबकि जांच के लिए किसी बड़े अधिकारी द्वारा जांच कमेटी का गठन होना चाहिए।

जिले की आंगनवाड़ी का कहना है कि जिले के डीपीओ खुद भ्रष्ट है। कार्यालय मे आंगनवाड़ी की जन्मतिथि बदलने का काम हो या कोई दस्तावेज़ जमा करना हो तो उसका आठ हजार तक लिया जाता है। मिनी आंगनवाड़ी से कार्यकत्री को बनाए जाने मे बहुत मोटी रकम मांगी जा रही है। सोहाव ब्लॉक मे कोई काम बिना पैसा लिये नहीं होता है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles