
उरई जिले मे आंगनवाड़ी भर्ती की अंतिम सूची जारी होने के बाद जिन आवेदको का आंगनवाड़ी भर्ती मे चयन नहीं हुआ है वो महिलाए अब जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद अब हाईकौर्ट की शरण मे जा रहे है। जिसमे उच्च न्यायलय ने जिले के डीपीओ को नोटिस भेजा है।
अवगत हो कि जिले मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री के 281 रिक्त पदो पर पिछले वर्ष सितंबर माह मे ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमे विभागीय अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जिलाधिकारी का अनुमोदन लेते हुए अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी थी।
जिला | जालौन |
टोटल पदो की संख्या | 281 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31/10/2024 |
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे | क्लिक करे |
आवेदन करने के लिए लॉगिन करे | क्लिक करे |
विभागीय वैबसाइट | क्लिक करे |
विभागीय आदेश | क्लिक करे |
जिले के कादौर थाना क्षेत्र के ग्राम मरगाया की आवेदक महिला पूजा गुप्ता ने भर्ती मे धांधली को देखते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस महिला का कहना था कि उसके मरगाया गाँव मे रजनी देवी का चयन किया गया है। लेकिन रजनी देवी ने जो आय प्रमाण पत्र जमा किया है वो फर्जी है।
लेखपाल द्वारा रजनी देवी का आय प्रमाण पत्र मात्र 46 हजार रुपये का बनाया गया है। जबकि उनके ससुर के नाम 50 बीघा जमीन एक टैक्टर, बुलेरो गाड़ी, दो नलकूप सहित दो पक्के मकान हैं फिर भी लेखपाल ने रजनी का कम आय का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।
पूजा गुप्ता द्वारा इस फर्जीवाड़े की शिकायत जिले के विभागीय अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट मे याचिका दायर कर दी। अब हाईकोर्ट ने इस भर्ती मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित पांच अधिकारी को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने भर्ती में जमा किए गए पत्रावली के साथ भर्ती से जुड़े अधिकारियों को आठ हफ्ते में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिए हैं।
जिले की मेरिट लिस्ट देखने के लिए क्लिक करे