अन्नप्राशन और गोदभराई के नाम पर आंगनवाड़ी से अवैध वसूली
आंगनवाड़ी न्यूज
प्रदेश की राजधानी मे ही आंगनवाड़ी वर्करो का शोषण किया जा रहा है। लखनऊ के काकोरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ और सुपरवाइजर पर अवैध वसूली की मांग करने के आरोप लगाये है। आंगनवाड़ी वर्करो का कहना है कि पैसे न देने पर सेवा समाप्त करने की धमकी दी जा रही है।
इसको लेकर कार्यकत्रियों ने विधायक से की शिकायत की है। जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक जय देवी कौशल ने बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री को पत्र लिखकर जांच करने को कहा है। सीडीओ ने भी जांच के आदेश दे दिये है।
राजधानी के काकोरी ब्लॉक में 228 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। इस ब्लॉक की कार्यकत्रियों का कहना है कि सुपरवाइजर ममता पाल जुलाई में आए कोरोना काल के अतिरिक्त मानदेय से प्रति कार्यकत्री 600 व सहायिकाओं से 300 रुपये मांग रही है।
आंगनवाड़ी वर्करो का कहना है कि उनके सीडीपीओ केंद्र पर होने वाली अन्नप्राशन व अन्य गतिविधियों के लिए भी सभी से प्रति माह 100 से 800 रुपये मांग रहे हैं। आंगनवाड़ी से अवैध वसूली को देखते हुए आंगनबाड़ी संगठन ने विधायक जय देवी कौशल को शिकायती पत्र दिया है।
इस मामले मे सुपरवाइजर ममला पाल का कहना है कि क्षेत्र के आजमपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रमिला शर्मा की आईजीआरएसप पर शिकायत के आधार पर केंद्र की जांच की गयी थी जिसमे आरोप सही पाए गए है। इसीलिए प्रमिला शर्मा को हटाकर दूसरी कार्यकत्री को चार्ज दिया गया है। जिसके कारण आंगनवाड़ी निराधार आरोप लगा रही है। वही सीपीडीओ पारुल शुक्ला भी आरोप निराधार बता रही हैं।