आंगनवाड़ी न्यूज़आदेश जिला PDFप्रतापगढ़

रिटायर हो चुकी और मृत आंगनवाड़ी वर्करों के लंबित मानदेय का होगा भुगतान

प्रतापगढ़ जिले मे रिटायर हो चुकी और मृत हुई आंगनवाड़ी का बकाया मानदेय मिलेगा। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आदेश जारी किया है।

इस आदेशानुसार बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग निदेशालय द्वारा आदेश जारी किया गया था। जिसमे प्रदेश के सभी डीपीओ से कहा गया था कि सेवानिवृत्त हो चुकी आंगनवाड़ी कार्यकत्री/मिनी कार्यकत्री और सहायिकाओं का कोई भी भुगतान अवशेष नही रहना चाहिए।

अब इस सम्बंध में जिले के डीपीओ ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों को आदेश जारी कर बकाया मानदेय वाली आंगनवाड़ी वर्करों की सूचना मांगी है। डीपीओ द्वारा जारी आदेश में फॉर्मेट दिया गया है इसी फॉर्मेट के आधार पर सीडीपीओ द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों की सूचना निदेशालय भेजी जायेगी।

इस आदेश के अनुसार जो आंगनवाड़ी वर्कर सेवानिवृत्त हो चुकी है या जिस आंगनवाड़ी की मृत्यु हो चुकी है और उसकी सेवा अवधि का मानदेय का भुगतान किसी कारणवश नहीं हुआ है उसका लंबित मानदेय का भुगतान किया जायेगा।

इसके लिए एन०आई०सी० के सहयोग से विभागीय पोर्टल पर सेवानिवृत्त आंगनबाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री एवं आंगनबाडी सहायिकाओं को कार्यरत अवधि के लम्बित देयता के भुगतान हेतु जनपद लॉगिन पर एरियर धनराशि फीड किये जाने की व्यवस्था कराते हुये हेल्प फाईल उपलब्ध कराई गयी है।

अब इस सम्बंध में जिले के सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया जाता कि जिले की सभी बाल विकास परियोजना में सेवानिवृत्त कार्यकत्रियों / मृतक कार्यकत्रियों / सहायिकाओं के कार्यरत अवधि के अवशेष मानदेय के भुगतान की समीक्षा की जाए।

जिस आंगनवाड़ी का मानदेय भुगतान लंबित है उस आंगनवाड़ी के अभिलेखों का सत्यापन करते हुये लम्बित प्रकरणों की सूचना तैयार कर शीघ्र अतिशीघ्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराए ।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!