अन्य राज्यआंगनवाड़ी न्यूज़

आंगनवाड़ी को 15 हजार मानदेय देने का वादा,बीमा कवर भी दिया जायेगा

आंगनवाड़ी न्यूज

महाराष्ट्र मे विधान सभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने लुभावने वादो का सिलसिला शुरू कर दिया है। राज्य मे 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान है। मतदान के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी।

राज्य के चुनाव मे मुख्य पार्टी भाजपा महायुति गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में है। बीजेपी महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना और अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र में भाजपा का 25 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र में भाजपा ने युवाओं महिलाओं किसानों और वृद्धों पर कुछ ज्यादा ही लुभावने वादे किये है। जिसमे सबसे विशेष वादा भाजपा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्कर के मानदेय में वृद्धि का भी वादा किया है।

अमित शाह ने चुनावी रेली को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारी सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 की जगह हर महीने 2100 रुपये दिया जाएगा। साथ ही बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वृद्धा पेंशन और महिलाओं को हर महीने मिलने वाली आर्थिक सहायता में भी वृद्धि का वादा किया है।

आंगनवाड़ी के मानदेय मे वृद्धि का वादा को अगर आंगनवाड़ी की नजर से देखा जाये तो ये एक मात्र चुनावी जुमला है क्योंकि वर्तमान समय मे केंद्र मे बीजेपी की सरकार है। अगर बीजेपी हकीकत मे आंगनवाड़ी का मानदेय बढ़ाना चाहती तो अपने बजट मे बढ़ा सकती है या गृह मंत्री जब चाहे संसद भवन मे भी बिल पारित कर सकते है।

अमित शाह के सिर्फ एक राज्य मे आंगनवाड़ी के मानदेय मे वृद्धि करने का वादा करना मात्र एक चुनावी जुमला नजर आ रहा है। पिछले कई वर्षो से अलग अलग राजनीतिक दलो द्वारा आंगनवाड़ी के मानदेय मे वृद्धि और सेवा नियमावली बनाए जाने के मुद्दे उठाए गए है। लेकिन आंगनवाड़ी मुद्दे पर केंद्रीय बाल विकास मंत्री ने स्पस्ट कहा है कि आंगनवाड़ी के मानदेय मे वृद्धि पर कोई प्रकरण विचाराधीन नहीं है।

भाजपा का 25 सूत्रीय संकल्प पत्र के मुख्य वादे

लाडली बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये। सलाना 25,200 रुपये देने का वादा।

किसान सम्मान निधि में किसानों के कर्ज माफी का एलान। सलाना 12,000 की जगह 15,000 रुपये देने की बात।

वृद्धावस्था पेंशन धारकों को हर महीने 2,100 और साल में 25,200 रुपये देने का एलान।

10 लाख छात्रों को 10,000 रुपये की स्कॉलरशिप और 25 लाख रोजगार।

आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 15,000 वेतन और बीमा कवरेज।

2027 तक 50 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।

अक्षय अन्न योजना के तहत निम्न आय वाले परिवारों को मुफ्त भोजन।

एससी- एसटी और ओबीसी समुदाय से उद्यमी तैयार करने की योजना।

15 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा।

ओबीसी, एसबीसी, आईडब्ल्यूएस और वीजेएनटी छात्रों की ट्यूशन और परीक्षा शुल्क की पूरी प्रतिपूर्ति की जाएगी।

जबरन धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कानून बनाएंगे।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार-सक्षम सेवाएं, सरकारी अस्पतालों में स्वतंत्र ओपीडी शुरू करेंगे।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *