मोबाइल पर राशन प्राप्त का मैसेज देख ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
लखीमपुर जिले के मितौली ब्लॉक मे गांव कचियानी व फत्तेपुर के ग्रामीणो ने पोषाहार वितरण न होने पर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। अब बीडीओ ने पोषाहार वितरण की जांच करते हुए ग्रामीणो को भरोसा दिया है।
मितौली ब्लॉक के रौतापुर ग्राम पंचायत के मजरा कचियानी के ग्रामीणों ने पोषाहार न वितरण की शिकायतें लेकर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। साथ ही इन ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुएशिकायती प्रार्थना पत्र बीडीओ कार्यालय में दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रौतापुर के मजरा कचियानी में गर्भवती व धात्री महिलाओं को दो माह से पोषाहार का वितरण नही किया गया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्प डेस्क पर की थी। इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने एक माह का पुष्टाहार वितरण किया था। लेकिन महिलाओं ने एक माह का पुष्टाहार लेने से मना कर दिया था।
ग्रामीणो का कहना है कि लाभार्थी महिलाओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर पुष्टाहार प्राप्त होने की सूचनाएं आ रही हैं। लेकिन अभी तक महिलाओ ने राशन प्राप्त नहीं किया है। इसके लिए ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरला देवी की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही ग्राम फत्तेपुर की आंगनवाड़ी कार्यकत्री पर भी चार माह से पोषाहार वितरण न करने का आरोप लगाया गया है।
अलीनगर गाँव के लोगो का कहना है कि आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा प्रत्येक माह पुष्टाहार का उठान किया जा रहा है। लेकिन आंगनवाड़ी द्वारा जनवरी से सितंबर माह तक केवल चार बार पुष्टाहार का वितरण किया गया है। इससे नाराज होकर ग्रामीणो ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है।