भीगा और सड़ा हुआ राशन की केंद्रों पर हो रही आपूर्ति। लाभार्थियों ने लेने से किया मना
आंगनवाड़ी न्यूज
गोंडा जिले के रुपईडीह ब्लॉक मे संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों पर भीगा व सड़ा हुआ ड्राई राशन की आपूर्ति की जा रही है जिससे केन्द्रो पर राशन वितरण करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के रुपईडीह विकासखंड मे 106 ग्राम पंचायत में 204 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जाते है। इनमे 184 आंगनबाड़ी व 22 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित 0 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती, धात्री महिलाओं, व 7 माह से 3 वर्ष के बच्चों को ड्राई राशन वितरण किया जाता है।
ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से राशन का आवंटन स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सामूहिक रूप से किया जाता है। लेकिन इस बार बाल विकास परियोजना कार्यालय से स्वयं सहायता समूह द्वारा लोनावा दरगाह सहित बहुत से आंगनबाड़ी केन्द्रो पर भीगा व खराब डाई राशन का उठान कर दिया गया।
खराब राशन के सम्बंध मे सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता का कहना है कि राशन रखने के लिए कार्यालय में बना गोदाम काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका है। भारी बारिश होने से गोदम मे पानी आ गया था जिसके कारण कुछ राशन की बोरी पानी से भीग गयी है। गोदाम मरम्मत के लिए स्टीमेट बना कर भेजा है। बजट का आवंटन होने के बाद मरम्मत की जायेगी।
बहुत सी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि ब्लॉक मुख्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का बाबू और अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जाता है। जब भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका इन कर्मचारियों की शिकायत करती है तो नौकरी निकालने की धमकी दी जाती है जिसके कारण आंगनवाड़ी शोषण कराने के लिए मजबूर है।
जब आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा लाभार्थियो को आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन वितरण के समय बोरी को खोला तो राशन भीगा एवं सडा हुआ मिला। इस राशन को कोई भी लाभार्थी लेने को तैयार नहीं हुआ। जिसके कारण आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसकी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने इस खराब राशन की सूचना विभागीय अधिकारियों को देते हुए सूखा राशन बदलने को कहा है।