आंगनवाड़ी वर्करों के मानदेय मे 10 प्रतिशत वृद्धि की मंजूरी
मानदेय बढ़ोत्तरी
राजस्थान : सरकार ने आंगनवाड़ी वर्करो को मानदेय मे बढ़ोत्तरी का तोहफा दिया है। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिका व साथिनों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि की स्वीकृति दे दी है। अब इस 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ोत्तरी का लाभ अप्रैल माह से शुरूहोने वाले वित्तीय वर्ष में मिलेगा।
इसके साथ साथ प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बाल विकास विभाग मे नौकरी की चाह रखने वाली महिलाओं को भी बड़ा तोहफा दिया है। उप मुख्यमंत्री के अनुसार अब अविवाहित महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी बनना आसान कर दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।
अब प्रदेश मे बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली आंगनवाड़ी भर्ती मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के आवेदन करने के लिए अविवाहित महिलाएं भी शामिल हो सकेंगी। शासन द्वारा आंगनवाड़ी की चयन नियमावली में संशोधन किया गया है।
बाल विकास विभाग के सचिव कृष्ण कुणाल के अनुसार उप मुख्यमंत्री के द्वारा आंगनबाड़ी मानदेय कर्मियों की चयन प्रक्रिया में संशोधन की स्वीकृति देकर अविवाहित महिलाओं को भी आंगनवाड़ी वर्कर बनने का रास्ता खोल दिया है। अब नयी भर्ती मे अविवाहित महिलाए भी आवेदन कर सकेंगी।
आंगनवाड़ी वर्करो के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि
बाल विकास विभाग सचिव कृष्ण कुणाल के अनुसार उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के साथ साथ साथिनों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इस 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ोत्तरी का लाभ अप्रैल माह से मिलना शुरू हो जाएगा। इससे आंगनवाड़ी वर्करो को बड़ी राहत मिलेगी।