अलीगढ़

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेंगी अलमारी

Icds विभाग देगा आंगनवाड़ी केंद्रों पर अलमारी

आंगनवाड़ी केंद्रों की कायापलट व इनको मॉडल बनाने की कवायद जारी है अब बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यकत्रियों के अभिलेख(रजिस्टर) प्लेकिट खेल खिलोने व अन्य सामान को सुसज्जित रखने हेतु विभाग द्वारा अलमारियां देने की योजना है

गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति के तहत अब आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में विकसित किया जा रहा है इन आंगनवाड़ी केंद्रों पर रिकॉर्ड रखने के लिए अलमारी दी जाएंगी और बच्चो की सुविधा के लिए प्ले किट झूला व अन्य सामान दिए जाएंगे

अलीगढ़ के जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) श्रेयस कुमार के अनुसार पहले चरण में शुक्रवार को बिजौली और गंगीरी ब्लॉक में इन सामानों का वितरण किया जा सकता है आंगनवाड़ी केंद्रों में प्ले स्कूल की तर्ज पर शिक्षा का माहौल बनाने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे है जिसके लिए आंगनवाड़ी केंद्रों की दीवारों पर शिक्षा से जुड़े शब्दो की पेंटिंग की जा रही है बच्चो को बैठने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों पर रंगीली कुर्सियां दी जा रही है

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी (DM) चंद्रभूषण सिंह व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ( CDO) अनुनय झा द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर अलमारी वितरित की जायेंगी व बच्चो के लिए खेल खिलोने ,प्ले किट, रोस्टर ,झूले भी दिए जाएंगे

आप इस न्यूज़ को aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है हमारी लेटेस्ट न्यूज़  पढ़ने के लिए बाई और दिए गए घंटी के आई कॉन को दबाकर सब्स्क्राइब करे

अफसरों की उदासीनता ,कैसे होगा कुपोषण का खात्मा

अमरोहा : जनपद में अफसरों के ढुलमुल रवैये के चलते कुपोषण खत्म का नाम नही ले रहा है जनपद में 12 हजार कुपोषित बच्चे है जिसमे 2804 अति कुपोषित की श्रेणी में है जबकि इस श्रेणी के बच्चे उन गाँव से है जो गांव अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए थे फिर भी इन अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए गांव से कुपोषण खत्म नही हो सका

 बाल विकास विभाग द्वारा जनपद में कुपोषित बच्चो का आंकड़ा जुटाने के लिए सर्वे किया गया था  जिसमे लाखो बच्चो का वजन कराया गया  इन आंकड़ों की रिपोर्ट चौकाने वाली रही कि जिसमे लगभग दस हजार बच्चो का वजन औसतन बहुत कम था जबकि 2800 बच्चे का वजन अतिकुपोषित बच्चो की श्रेणी में था

अवगत हो कि एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चो को दो श्रेणी में रखा जाता है जिन बच्चो का वजन औसत से कम होता है उन्हें पीली (yellow) श्रेणी में और जिन बच्चो का वजन बहुत कम होता है उन्हें लाल (red) श्रेणी में रखा जाता है
 अब इन बच्चो की मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में स्वास्थ्य की जांच की जाएगी चूंकि सरकार कुपोषण मुक्त रखने के लिए निरंतर अभियान (सुपोषण मेला,पोषण पखवारा) नियमित आंगनवाड़ी केंद्रों पर वजन दिवस व आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोष्टिहार वितरित आदि कार्यक्रम के तहत करोड़ो रुपए खर्च कर रही है

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!