आंगनवाड़ी न्यूज़कुपोषणपुष्टाहारभ्रष्टाचार

तीन बदमाशों द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर से हुई लूट,डिप्टी सीएम की डिग्री की होगी जाँच

जनपद बिजनोर में नहटौर भाजपा सभासद जोनी जोशी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर कन्या जन्मोत्सव मनाते हुए मां-बेटी को उपहार वितरण किये तथा केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
बुधवार को भाजपा सभासद जोनी जोशी ने मोहल्ला जिगर कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती व पात्र महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली किट वितरण कराते हुए कहा कि अपने वार्ड में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 15 शौचालय दिए गये है 3 उन्होंने कन्या जन्मोत्सव मनाते हुए मां बेटी को उपहार दिए इस मौके पर वंहा आंगनबाड़ी कार्यकत्री निगार अंजुम तथा सहायिका सुनीता मौजूद रही।

अलीगढ़ जनपद में हो रही पोषाहार की बोरी में धांधली सुपरवाइजर ने मांगे थे 10 हजार

प्राथमिक विद्यालयों में हो रहा फर्जी बच्चो के पंजीकरण का खेल

सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या को लेकर होने वाला फर्जीवाड़ा बंदहोगा। बेसिक शिक्षा विभाग
अब पूरे प्रदेश में अपने विद्यार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कराने जा रहा है। लखनऊ मण्डल में हुए पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अब सभी 75 जिलों में इसे लागू किया जा रहा है। प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक 1.80 करोड़ विद्यार्थी सरकारी व सहायता प्राप्त प्राइमरी- जूनियर स्कूलों में पढ़ते हैं। 40 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट विद्यार्थी मिलेः लखनऊ मण्डल में प्रमाणीकरण के दौरान 40,636 डुप्लीकेट विद्यार्थी मिले है जिनका दो या इससे ज्यादा स्कूलों में नामांकन हैं। अब इनका नामांकन केवल एक स्कूल में रखने और इस आधार पर क्या होता है आधार प्रमाणीकरण इस प्रक्रिया में आधार संख्या के साथ जनसांख्यिकीय (जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि) ब्यौरे व व्यक्ति की बायोमीट्रिक सूचना (फिंगरप्रिंट, आइरिस) का सत्यापन यूआईडीएआई से किया जाता है। प्रेरणा पोर्टल का डाटाबेस सही कराया जा रहा है। आधार कार्ड और स्कूल में दर्ज नाम-पते को भी एक जैसा करने के निर्देश हैं। जिन बच्चों की आधार संख्या है, उनका सत्यापन किया जाएगा। यदि आधार कार्ड नहीं है उनका आधार बनवा कर उन्हें डाटाबेस में शामिल किया जाएगा। प्रेरणा के मुताबिक 40 लाख बच्चे हैं, जिनका आधार नहीं है।

सीडीपीओ द्वारा की जा रही कुपोषण की जांच

अम्बेडकरनगर में नौनिहालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जांच कराने का सिलसिला जारी है। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत सीडीपीओ भीटी बलराम सिंह ने सीएचसी भीटी पर दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की जांच कराया और कुपोषित पाए जाने पर पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के निर्देश दिए। सीडीपीओ बलराम सिंह ने मुख्य सेविका उमा सिंह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी के दो दर्जन कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य का परीक्षण कराया

सड़ी हुई दाल से हो रहा कुपोषण दूर


यूपी के डिप्टी सीएम की डिग्री की होंगी जांच

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कथित फर्जी डिग्री मामले में प्रयागराज की एसी जे एम नम्रता सिंह ने वुधवार को प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए। कोर्ट ने एसएचओ कैंट से दो विंदुओं पर प्रारंभिक जांच कर हफ्तेभर में रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने डिप्टी सीएम की उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष की हिंदी साहित्य सम्मेलन की डिग्री के साथ ही हाईस्कूल के फर्जी सर्टिफिकेट पर पेट्रोल पंप हासिल करने के मामले में जांच का आदेश दिया है।

तीन बदमाशों द्वारा एक आंगनवाड़ी से सामूहिक लूट

खेकड़ा के बड़ागांव मार्ग पर बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने आंगनवाड़ी और उसके पुत्र को चलती बाइक से गिरा कर लूटपाट की। बदमाश उनसे 30 हजार रुपए से अधिक की नकदी और मोबाइल फोन लूट ले गए। बाइक से गिरने के कारण मां बेटा गंभीर
रूप में घायल भी हुए ।घटना की सुचना के बाद से पुलिस तलाश में जुटी है। चांदीनगर के ललियाना गांव की रहने वाली नीलम पत्नी सुभाष आंगनवाड़ी कार्यकत्री है । आंगनवाड़ी का खेकड़ा की बैंक शाखा में खाता है । बुधवार की दोपहर वह पुत्र अभिषेक के साथ बाइक से रुपए निकालने खेकड़ा आई । बैंक शाखा से उसने 30 हजार रुपए निकाले। जैसे ही वे खेकड़ा बड़ागांव मार्ग पर बड़ागांव से आगे पहुंचे बाइक सवार तीन बदमाश चलती बाइक पर ही नीलम से बैग झपटने लगे ।सफल न होने पर उन्होंने मां बेटे को चलती बाइक से ही गिरा दिया जिससे वे गंभीर रूप में घायल हो गए। बदमाश नीलम से नगदी वाला बैग और उसके पुत्र से मोबाइल फोन लूट ले गए । बैग में तीस हजार दो सौ थे। बदमाशों के जाने के बाद नीलम ने एक राहगीर के फोन से खेकड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह सिरोही तुरंत ही पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और बदमाशों की तलाश में जुट गए ललियाना गांव के भी काफी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए । वे भी बदमाशों को तलाश कराने में पुलिस का सहयोग में जुटे रहे। पीड़िता ने कोतवाली पर लूट के तहरीर दे दी है। पुलिस ने आंगनवाड़ी व उसके बेटे को अस्पताल भिजवा दिया है । कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि बदमाशों के बारे में अहम सुराग मिल गए हैं।

सरकार के कानो तक अपने गीत से आवाज पहुँचाती आंगनवाड़ी

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!