निर्वाचन

मतदाता सत्यपन का बजट जारी ,1500 रुपए मिलेंगे

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2019 के अंतर्गत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम हेतु बीएलओ का तीन माह का 1500₹ मानदेय भुगतान हेतु बजट आवंटन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तरप्रदेश द्वारा उत्तरप्रदेश राज्य के सभी 75 जनपदों में  प्रति बी.एल.ओ(बूथ लेबल ऑफिसर) का तीन माह का मानदेय (अकटुबर, नवम्बर, दिसंबर)1500 रुपए मात्र की दर से बजट जारी कर दिया है बजट की राशि  24,4998000.00 रुपए जारी की गई है सरकारी निर्देशानुसार आवंटित बजट कोषागार से ई-पेमेंट द्वारा सभी blo के बैंक खातों में हस्तांतरित करना सुनिश्चित किया गया है

एक नजर में-:

1.ये बजट मतदाता सत्यपन हेतु जारी किया गया है

2.तीन माह के मतदाता सत्यपन कार्य के लिए प्रति blo को 1500 रुपए दिए जाएंगे

3.ये राशि सीधे blo के खाते में हस्तांतरित करना सुनिश्चित किया गया है

4. इसका  परिश्रमिक भुगतान किसी उप जिला अधिकारी, तहसीलदार या समकक्ष अधिकारी के माध्यम से नकद या ड्राफ्ट का भुगतान कदापि नही किया जाएगा यदि कोई  प्रकरण या इस संबंध में कोई समस्या आती है तो इसमें नियुक्त प्राधिकारी को अवगत किया जाए

5. अमूमन देखा जाता है कि वास्तविक लाभार्थियों के खाते में मानदेय की राशि न भेजते हुए अन्य के खाते में भेज दी जाती है जो कि एक बहुत बड़ी वित्त अनियमितता  की श्रेणी में आती है इस सम्बंध में संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के नियुक्त प्राधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु संसुति किये जाने पर विचार किया जा सकता है

6.बूथ लेबल ऑफिसर का परिश्रमिक भुगतान  का उपलब्ध कराए गए बजट का  सलंगक 2 के रूप में उपभोग प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर 21-01-2020 तक कार्यालय में जमा करे


आप सभी देखिये कि किस जनपद में कितना बजट आवंटित हुआ है

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!