यूपी मे जल्द शुरू हो सकती है 53 हजार पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती
आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज

यूपी सरकार जल्द आंगनवाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है इसके लिए सरकार पहले ही नई नियमावली जारी कर चुकी है हालाकि यह भर्ती 2021 में पूर्ण की जानी थी लेकिन आरक्षण तय न होने के कारण कोर्ट द्वारा इस भर्ती को निरस्त किया जा चुका है अब यह भर्ती नए सिरे से शुरू की जाएगी अवगत हो कि उत्तरप्रदेश में आंगनवाड़ी के कार्यकत्री और सहायिका के मिलाकर लगभग 53 हजार पद रिक्त चल रहे है
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलो मे रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भर्ती किए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। सभी जिलो मे जिला स्तर पर डीपीओ द्वारा सभी ब्लॉकों की सीडीपीओ के माध्यम से सूचना मांगने के आदेश जारी कर दिये है अब तक कार्यालय को जो सूचनायें प्राप्त हुई हैं
ये भी पढे ….. आंगनवाड़ी के पदो पर नियुक्ति केसे होती है
जनपद बदायूं मे भी निकाय चुनाव खत्म होने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदो पर भर्ती शुरू की जाएगी इस भर्ती के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही हैं। जिले के डीपीओ द्वारा सभी परियोजना मे चल रहे रिक्त पदो का ब्योरा सीडीपीओ के माध्यम से मांगा जा रहा है इसके लिए कौन-कौन से केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां नहीं हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उम्मीद है कि चुनाव बाद प्रदेश मे आंगनवाड़ी पदो पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
ये भी पढे …..आंगनवाड़ी भर्ती में कौन आवेदन कर सकता है ?
वर्तमान समय मे जिले के 2940 आंगनबाड़ी केन्द्रो पर करीब 700 पद रिक्त चल रहे है जिनमे अधिकांश आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां नहीं हैं इन केन्द्रो पर दूसरे केन्द्रो की कार्यकत्रीऔर सहायिका लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रभार संभाले हुए हैं। एक एक कार्यकत्री कई केन्द्रो की ज़िम्मेदारी संभाल रही है
ये भी पढे …..आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के लिए नए नियम जारी, शासन ने किया आदेश जारी
इस सम्बंध मे जिले के डीपीओ पीके सिंह का कहना है कि निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है अब चुनाव संपन्न होने के बाद ही भर्ती शुरू की जाएगी इसके लिए विज्ञापन जारी कर भर्ती के लिए आवेदन मांगने की तैयारी हो चुकी है। निकाय चुनाव के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। वर्तमान में सीडीपीओ से कौन-कौन से केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद रिक्त हैं की जानकारी ली जा रही है
Right here is the perfect website for anybody who wishes to find out about this topic. You know a whole lot its almost hard to argue with you (not that I personally would want toÖHaHa). You certainly put a new spin on a subject that has been written about for decades. Excellent stuff, just excellent!