अलीगढ़आंगनवाड़ी न्यूज़इटावाकानपुर देहातपीलीभीतरामपुर

आंगनवाड़ी द्वारा होम विजिट करने मे कौन सा जिला बना अव्वल, कौन रहा फिसड्डी

आंगनवाड़ी न्यूज

केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे पोषण ट्रेकर एप पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा केंद्र संचालन के बाद होम विजिट की फीडिंग की जाती है इसमे कुपोषित बच्चों के घरों जाकर उसका ऑनलाइन डाटा फीड किया जाता है। शासन द्वारा एक नवंबर से 30 नवंबर तक का फीडिंग के आधार पर जिलों की रैंक जारी की गयी है।

इस रेंकिंग मे पीलीभीत को पहला स्थान प्राप्त हुआ है कुल दिये गए 46952 घरों में विजिट के लक्ष्य मे पीलीभीत की आंगनबाड़ी वर्कर ने बाजी मार ली। पोषण ट्रेकर पर कुपोषित बच्चे और गर्भवती-धात्री महिलाओं के घरों पर विजिट करने में पीलीभीत की आंगनबाड़ी वर्कर ने सबको पीछे छोड़ दिया है।

शासन द्वारा चलाये जा रही कुपोषण को खत्म करने की योजना मे पीलीभीत प्रदेश में सबसे आगे है। जनपद पीलीभीत की आंगनवाड़ी वर्करो ने कुपोषित बच्चे और गर्भवतियों के घरों पर जाकर पोषण पुर्नवास केंद्रों तक पहुचाने मे बड़ा योगदान दिया है। पीलीभीत ने 99.73 फीसदी कुपोषित बच्चों के घरों पर विजिट की है। जबकि प्रदेश की रेंकिंग मे सिद्धार्थ नगर को दूसरा और और तीसरे स्थान पर रामपुर को तीसरा स्थान मिला है है। जबकि इसी मण्डल के बरेली जिले को 99.49 फीसदी के साथ 19 वा स्थान मिला है।

अगर बरेली को देखा जाए तो जिले की आंगनबाड़ी वर्कर द्वार 46825 घरों में विजिट कर ऑनलाइन फीडिंग की थी। बरेली को 75062 घरों में जाकर कुपोषण के प्रति लोगों का जागरूक करने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन यहां की वर्करो ने सिर्फ 74677 घरों में ही विजिट कार्य को पूरा किया है।

बेहतर होम विजिट वाले जिले

जनपद का नाम लक्ष्य (पूरा किया गया )लक्ष्य (दिया गया )
पीलीभीत 46952 46827
सिद्धार्थ नगर 63342 63169
रामपुर 66596 66380
मुजफ्फरनगर 6229062080
अलीगढ़ 8659386278

सबसे धीमी होम विजिट वाले जिले

बलिया6147560710
संत कबीर नगर 29883 29537
इटावा 27309 27001
ललितपुर2458324309
कानपुर देहात 38769 38349

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles